• वयस्त दिनचर्या के चलते हम अपने शरीर के कई हिस्सों का ख़याल रखना भूल जाते है जिनमें पैरों की एडिया एक है | खून का सम्पूर्ण प्रवाह न होने से या ज्यादा समय पानी में काम करने से हमारे पैरों का पिछला हिस्सा यानि एडियों में दरारें आने लग जाती है जिसे हम फटी हुई एडियो का नाम देते है |
  • फटी हुयी एडिया दिखने में बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती वह आपकी खूबसूरती को खराब कर देती है तथा दर्द का एहसास देती है | आज हम आपको बतायेगे कैसे आप अपनी एडियो की देखभाल कर सकते हो तथा आप पा सकते है सॉफ्ट और मुलायम एडिया बिलकुल 2 साल के बच्चे के जैसी |

➡ आपको सिर्फ जरूरत है :

  1. 10 गोलियां Aspirin/ 300mg
  2. 250ml medicinal alcohol
  • Aspirin की गोलियों को पीस कर चूर्ण बना ले फिर उसमें alcohol डाल कर अच्छी तरेह से मिला ले , मिलाने के बाद इस मिश्रण को 1-2 दिनों तक वेसे ही छोड़ दे |
  • बाद में एक सूती कपड़ा लेकर उसे इस मिश्रण में अच्छी तरेह भिगोकर अपनी एडियो पर रखे और उसे किसी लिफाफे से अच्छी तरेह डक ले और अपनी जुराबे पहन लें | और पूरी रात इसे वेसे ही सूखने के लिए छोड़ दें सुबह अपने पैर कोसे पानी से धो ले | सिर्फ दस दिन इसे लगातार अपनाएं और नतीजे हैरान करने वाले होंगे |