- आज के दौर में जब आप अपने आस पास देखते हैं तो आपको ऐसा लगता होगा जैसे गंजापन एक कॉमन प्रॉब्लम है, ऐसे में अगर किसी मर्द के साथ गंजापन का मामला है तब तो कोई ज्यादा परेशानी वाली बात नहीं है, लेकिन जरा सोचिए अगर यही समस्या किसी महिला के सथ होती है, तब उनके लिए इससे बुरा और क्या हो सकता है।
- दरअसल आम तौर पर लोग शैंपू और कंडीशनर बदल कर प्रयोग करते हैं, जो गंजेपन की एक बड़ी वजह बन सकता है। इसके अलावा बालों के लिए जरूरी पोषक तत्व की कमी होने के साथ साथ अन्य कई कारणों से आप गंजेपन का शिकार हो सकते हैं।
- लेकिन इससे बचने के लिए आज आपको एक आसान घरेलू नुस्खा बता रहे, अगर कम उम्र में बाल झड़ रहे हैं या गंजापन आ रहा है तो आप एक बार इस उपाय को करके देखें, क्योंकि इससे आपको कोई नुकसान नहीं होग।
- गंजेपन की समस्या से दूर रहने में आपके लिए अदरक बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आप अपने खोपड़ी पर अदरक के रस का प्रयोग करें। अदरक के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं साथ ही उसमें हाई एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है, जिससे बालों में शाइन भी आती है और बाल मोटे भी होते हैं।
कैसे करें प्रयोग :
- अदरक को छील कर उसे स्लाइस कर लें।
- इसके रस को अपने गंजे खोपड़ी पर लगाए।
- इसके बाद अपने शिर तो रगड़ते रहे।
- जब त्वचा पर हल्की झुनझुनाहट हो तो रगड़ना बंद कर दे।
- इसके बाद 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे और फिर शैंपू से धो लें।
- ऐसा एक महीने तक करें, आपके गंजे शिर को इसका फायदा होगा।