होठों को नैचुरली गुलाबी कैसे बनाएँ :
www.allayurvedic.org
• अच्छे और गुलाबी होंठ किसी भी चेहरे की सुंदरता बड़ा देते है. महिलाओं के द्वारा यूज़ की जाने वाली लिपस्टिक का लगातार उपयोग करने से होठों की सुन्दरता खत्म हो जाती है. इसके अलावा मौसम और लाइफ स्टाइल भी होंठो की सुंदरता में कमी के लिए जिम्मेदार होता है, आइये आज आपको कुछ घरेलू उपाय बताते है जिनसे होंठो की नैचुरली सुंदरता दोबारा पायी जा सके।

• मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर धीरे धीरे होठो पर मालिश करें इससे आपको होंठो के फटने व् रूखेपन से निजात मिलेगी।

• इसके अलावा नाभि में सरसों का तेल लगाने से भी होंठों में नमी बनी रहती है.
www.allayurvedic.org

• अगर पपड़ी सी जमी रहती है तो थोड़ा सा बादाम का तेल होठों पर लगाए।

• होठों को गुलाबी बनाने के लिए गुलाब जल का उपयोग करना चाहिए या गुलाब की पत्तियों को ग्लिसरीन में मिलाकर डेली लगाये।

• यदि आपके पास भी कुछ नुस्खे है तो कमेंट बॉक्स में बता सकते है हम अच्छे नुस्खों को आर्टिकल में ऐड करेंगे आपके नाम के साथ।
www.allayurvedic.org