- अगर आप चेहरे पर होने वाले दानों और मुंहासों से परेशान हो चुकी हैं तो चिंता न करें, प्यार का रस और जैतून का तेल, आपकी इस समस्या का सही इलाज है। इससे बना हुआ फेसपैक लगाएं और अपना सुंदर सा चेहरा पाएं।
- प्याज में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो चेहरे की त्वचा में बने छिद्रों के माध्यम से चेहरे के अंदर तक पहुँच जाते हैं और संक्रमण फैलाने वाले कीटाणुओं को नष्ट कर देते हैं।
- वहीं जैतून का तेल, त्वचा को पोषण प्रदान करता है और दानों से पड़ने वाले दाग को मिटा देता है। आइए जानते हैं इन दोनों सामग्रियों से किस प्रकार फेसपैक को बनाया जाता है।
➡ आवश्यक सामग्री :
- 2 चम्मच प्याज का रस
- 1 चम्मच जैतून का तेल
➡ तैयार करने की विधि :
- प्याज के रस को निकालने के लिए प्याज को काटकर मिक्सी में पीस लें और छान लें।
- इन दोनों सामग्रियों को आपस में मिश्रित कर लें। अच्छे से मिला लें।
➡ लगाने की विधि :
- पैक को चेहरे पर ब्रश की मदद से लगा लें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। आपका चेहरा दमक जाएगा। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने पर दाने और मुंहासें भी सही हो जाते हैं।