- आवश्यक सामग्री : अजवायन 100 ग्राम , नींबू का रस 400 ग्राम और कालानमक 25 ग्राम।
- बनाने कि विधि : एक चौड़ें मुहवाले शीशे के बर्तन में नींबू के रस, कालानमक और अजवायन डालकर भली – भॉती मिश्रित कर लें और नींबू के रस को सूखालें, पूर्णरुप से सूखने तक प्रतीक्षा करें। सूख जाने पर ही व्यवहार किया जायेगा। www.allayurvedic.org
- सेवन करने का तरीका : 3 ग्राम दवा रात्रि में सोते समय ताजे पानी से सेवन करें, गैस कि सारी शिकायतें दूर हो जाएँगी।