- कान दर्द की समस्या कभी-कभी इतनी बड़ी हो जाती है जिससे छुटकारा पाना हर किसी के लिए पीड़ादायक लगने लगता है। अगर आपके भी सगे-संबंधी या दोस्त इस समस्या से ग्रसित हैं तो उन्हें इन उपायों को अपनाने की सलाह दीजिए।
- कान में हो रहे दर्द के लिए अदरक का रस एक कारगर दवा है। इसका रस निकालकर कानों में डालने से दर्द से राहत मिलती है।
- कई रोगों में रामबाण की तरह काम करने वाला जैतून का तेल कान दर्द में भी राहत देता है।
- प्याज का रस भी कान के दर्द में बहुत ही फायदेमंद है। इसका रस निकालकर रूई की मदद से कान में कुछ बूंदे डालने से कान दर्द से राहत मिलती है।
- खाने की चीज में विटामिन सी की मात्रा अधिक हो, उसका भरपूर सेवन करना चाहिए। कान दर्द में आराम मिलती है।
- अगर आप कान के दर्द से पीड़ित हैं तो तुलसी की ताजी पत्तियों का रस निकालकर उसकी बूंदे कान में डालिए। इससे कान दर्द से राहत मिलेगी। यह बहुत ही पुराना और कारगर उपाय है।
- नमक को अच्छी तरह गर्म करके उसे किसी कपड़े में बांध कर कान के जिस जगह पर दर्द हो रहा है उस जगह पर रखने से कान दर्द से आराम मिलती है।
- वैसे सरसों के तेल को हल्का गर्म करके कान में डालने से कान के दर्द से राहत मिलती है।
- समय-समय पर कान की सफाई करवाते रहिए। ध्यान रखिए कान की सफाई हमेशा अच्छे डॉक्टर से करवानी चाहिए। www.allayurvedic.org
- शरीर में आंख की तरह कान को भी नाजूक अंगों की श्रेणी में रखा जाता है। इसलिए कान में दर्द होने पर उसे जोर जोर से हिलाना नहीं चाहिए और न ही किसी नुकीली चीज से साफ करनी चाहिए।
- अगर कान में मैल जमा हो जाए तो कॉटन स्कैब को कान के ज्यादा भीतर न ले जाइए और इससे जोर से कान की सफाई नहीं करनी चाहिए।
- किसी भी तरीके को अपनाने से पहले विशेषज्ञों की राय जरूर लें।