- सुखा आँवला (गुठली रहित) 6 ग्राम और धनिया (शुष्क/सूखा दाना) 6 ग्राम लेकर अधकूट करके रात में मिट्टी के बर्तन में 250 ग्राम पानी में भिगो दें। प्रात:काल छान करकर 1-2 चम्मच मिश्री का चूर्ण मिलाकर पीने से 3-4 दिन में सर घूमना एंव चक्कर आने बंद हो जाते है। इससे गर्मी के कारण होने वाला सिर दर्द मिटता है। गर्मी या दिमाग की कमजोरी के कारण अकस्मात आँखों के आगे अँधेरा छा जाने में आराम होता है। www.allayurvedic.org
- विशेष-आवश्कतानुसार 8-10 दिन तक लें। आधे सर के दर्द में भी आशातीत लाभ होता है।