➡ जीर्ण ज्वर (Chronic Fever) : 

  • अगर जीर्ण ज्वर या बुखार होता है तो रोगी में निम्न लक्षण दिखाई देते है इसमे शरीर में हल्का दर्द, आँखों में जलन, पेशाब में पीलापन, पीठ में दर्द या पुरे बदन में दर्द रहता है।

➡ जीर्ण ज्वर के 4 घरेलु उपाय :

  1. पलाश के फूलों का 1 से 2 ग्राम चूर्ण दूध-मिश्री के साथ लेने से गर्मी तथा जीर्णज्वर में लाभ होता है।
  2. दूध में 6 रत्ती (750 मिलीग्राम) लेंडीपीपर का चूर्ण उबालकर पीने से या आधा से 2 ग्राम शीतोपलादि चूर्ण अथवा गुडुच (गिलोय) का आधा से 1 ग्राम सत्व (अर्क) या आँवले का 1 से 2 ग्राम चूर्ण लेने से जीर्ण ज्वर में लाभ होता है। www.allayurvedic.org
  3. काला जीरा, चिरायता और कटुकी एक-एक चम्मच लेकर इन सबको रात्रि में भिगोकर सुबह 500 ग्राम पानी में तब तक उबालें जब तक पानी केवल दो चम्मच रह जाये। उस पानी को सुबह पीने से जीर्णज्वर में लाभ होता है।
  4. दूध में पुनर्नवा (विषखपरा) की 1 से 2 ग्राम जड़ का सेवन करने से चौथिया ज्वर में लाभ होता है।