बड़े बूढे दांत दर्द होने पर लौंग को दांतों के बीच रखने की सलाह देते आएं
है। लेकिन सिर्फ दांत दर्द ही नहीं कई सारी बीमारियों में कारगर है लौंग का
तेल। जानिए क्या फायदे हैं लौंग के।

  1. लौंग में सूजन दूर करने वाले तत्व
    मौजूद हैं जो मसूड़ों की सूजन को कम करता है। इसलिए मसूड़ों और दांतों में
    दर्द होने पर लौंग को दांतों के बीच रखा जाता है।
  2. साइनस की शिकायत होने पर सुबह एक कप लौंग की चाय पिएं। लौंग में मौजूद इजेनॉल कफ को कम करता है। साथ ही गर्माहट भी देता है जिससे राहत मिलती है।
  3. लौंग में काफी मात्रा मैग्नीशियम, विटामिन ई और विटामिन की होती है। जिससे सूजन दूर करने और इंफेक्शन से लड़ने में मदद मिलती है।  www.allayurvedic.org

  4. रात को खाना खाने से पहले एक कप लौंग की चाय पिएं। ऐसा करने से रक्त संचार
    बढ़ेगा और स्लाइवा बनेगा जिससे खाना आसानी से पच जाता है। इसके अलावा लौंग
    से एसिडिटी की समस्या भी दूर होती है।
  5. लौंग के इस्तेमाल से आंतों के कीड़े कम किए जा सकते हैं। इसमें मौजूद एंटी-इनफ्लेमेटरी तत्व कीड़ों को खत्म करता है। www.allayurvedic.org
  6. लौंग की चाय पीने से शरीर के टॉक्सिस बाहर निकलते हैं। लौंग को घाव या फंगल इंफेक्शन होने पर भी लगा सकते हैं।