➡ मेथी के चमत्कारी गुण :

  • सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए कई तरह के मसालों का प्रयोग होता है जिसमें मेथी भी बहुत जरुरी है। जानिए मेथी के दानों के प्रयोग से क्या होते हैं फायदे?  
  • बवासीर के रोगियों के लिए मेथी लेना फायदेमंद होता है। बवासीर की समस्या होने पर रोज मेथी की सब्जी खानी चाहिए।
  • मेथी खून में शुगर की मात्रा को कंट्रोल करता है। डायबिटीज होने पर मेथी के 5 से 6 दाने रोज खाएं।
  • कफ की वजह से हमेशा सर्दी-जुकाम रहता है तो सरसों के तेल को गर्म करके अदरक, गर्म मसाला और लहसुन डालकर मेथी की सब्जी बनाए और इसे रोज खाएं। ऐसा करने से सर्दी जुकाम से निजात मिलेगी। www.allayurvedic.org
  • जब भी बुखार और गले में दर्द हो तो शहद में एक चम्मच नींबू का रस और मेथी को मिलाकर सेवन करें। आपको जल्द ही इन रोगों से राहत मिल जाएगी। 
  • थकान दूर करने के लिए एक चम्मच मेथी के बीज का सेवन रोज करें।
  • मेथी दाने के प्रयोग से पुरूषों में यौन इच्छा बढ़ती है। यदि आप मसाले के तौर पर मेथी प्रयोग करते है तो ये किसी प्राकृतिक औषधि से कम नहीं है। www.allayurvedic.org