‘
➡ शराब को कहे अलविदा :
- शराब में एल्कोहल होता है जो मस्तिष्क का शरीर पर से नियंत्रण हटा देता है, जिससे व्यक्ति चेतनाहीन अवस्था में पहुंच जाता है। अत्यधिक शराब का नशा व्यक्ति को नपुंसक भी बना सकता है। शराब पारिवारिक जीवन में कलह पैदा करती है जिससे व्यक्ति अकेला पड़ जाता है। इस लिए आप थोड़ा प्रयास करे ताकि इस गन्दी आदत से छुटकारा मिल जाये इसके लिए आप इस घरेलु उपायो का सहयोग ले सकते है। www.allayurvedic.org
➡ शराब छुड़वाने के घरेलु उपाय :
- अंगूर में विशुद्ध एल्कोहल होता है। शराब पीनेवाले व्यक्ति को जिस समय शराब पीने की इच्छा हो उस समय उसे अंगूर खाने के लिए दें। इससे शराब पीने की इच्छा कम होगी। यदि शराब पीनेवाला दृढ़ इच्छाशक्ति रखता हो तो उसकी यह आदत धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।
- 50 ग्राम इमली आधा किलो पानी में दो घंटे भिगोकर मथ लें। फिर इसमें स्वादानुसार कोई भी मीठी चीज जैसे मिश्री या शक्कर मिलाकर छान लें व पी जाएं। इस रस को पीने से शराब का नशा उतर जाएगा।
- नारंगी खाने से मदिरापान की इच्छा कम होती है।
- सेव का रस बार-बार पीने से तथा नित्य एक-एक पका हुआ सेव खाते रहने से शराब पीने की आदत छूट जाती है। इसी तरह नशे के समय सेव खाने से शराब का नशा उतर जाता है। भोजन के साथ सेव खाने से भी शराब की आदत छूट जाती है। www.allayurvedic.org
- ककड़ी या खीरा खाने से शराब का नशा उतर जाता है। यदि कोई व्यक्ति अधिक शराब पीने से बेहोश हो गया हो तो उसे ककड़ी का रस पिलाने से सारा नशा दूर हो जाता है।
- शराब अधिक पीने से होनेवाली बेहोशी में रोगी के मुंह में एक-दो बूंद नीबू का रस टपकाने से उसकी बेहोशी टूट जाती है।