आज की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में हमे इतनी भी फुरसत नहीं मिलती की खाना खाने के बाद हम अपनी दांतो की सफाई कर सके जिसके कारण मुह में गंदगी रह जाती हैं और पायरिया जैसी शिकायत हो जाती हैं, क्योंकि हमारे दांतो को सुंदरता और स्वस्थ्य का प्रतीक माना जाता हैं, लेकिन अगर आपको पायरिया जैसी बिमारी हैं तो यह आपके सुंदरता पर ग्रहण लगा देते हैं.
क्या है पायरिया:
- पायरिया दांतो की बीमारी होती हैं, जिसमे खून निकलना वा साँसों की बदबू की शिकायत होती हैं, पायरिया के कारण ठंडा, गरम भी बहुत ज़्यादा दांतो में लगता हैं जिसके कारण कोई भी ठंडी चीज़ खाने में मुसीबत हो जाती हैं. इस रोग में मसूड़े पिलपिले और खराब हो जाते हैं और उनसे खून आता है, इस प्रकार यह हमारे दांतो के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जाता हैं.
पायरिया क्यों होता है:
- दरअसल मुंह में लगभग 700 किस्म के बैक्टीरिया होते हैं, जिनकी संख्या करोड़ में होती है यही बैक्टीरिया दांतों और मुंह को बीमारियों से बचाते हैं, अगर मुंह में दांत और जीभ की सफाई ठीक से ना की जाए तो ये बैक्टीरिया दांतो और मसूडों को नुकसान पहुंचाते हैं.
- पायरिया होने पर दांतों को सपोर्ट करने वाली जबडे की हड्डियों को नुकसान होता है पायरिया शरीर में कैल्शियम की कमी होने से मसूड़ों की खराबी और दांत-मुंह की साफ सफाई में कोताही बरतने से होता है अगर आप अपने मुह की सफाई ठीक से नहीं करते हैं तो आपको चाहिए की आप सफाई ठीक से करे. इस रोग में मसूड़े पिलपिले और खराब हो जाते हैं और उनसे खून आता है. सांसों की बदबू की वजह भी पायरिया को ही माना जाता है.
पायरिया के लक्षण:
- पायरिया के कुछ लक्षण इस प्रकार से हैं
- पायरिया होने पर सांसो में तेज दुर्गंध शुरू हो जाती है.
- मसूडों में सूजन होने लगती है.
- दांत कमजोर होकर हिलने लगते हैं.
- गर्म और ज्यादा ठंडा पानी पीने पर दांत संवेदनशील हो जाते हैं और लोग उसे बर्दास्त नही कर पाते हैं.
- पायरिया होने पर मसूडों से मवाद आना शुरू हो जाता है.
- मसूडों को दबाने में और छूने पर दर्द होता है.
- पायरिया की शिकायत होने पर मसूडों से खून निकलने लगता है.
- दो दांतों के बीच की जगह बढ जाती है, दांतों में गैप होने लगता है.
- त्वचा गोरी करने का एक बढ़िया रामबाण नुस्खा। इसे लिख लें और आज़माएँ।
- त्वचा गोरी करने का एक बढ़िया रामबाण नुस्खा। इसे लिख लें और आज़माएँ।
पायरिया से बचने के लिए:
- करे आवलाँ का उपयोग: आवला का उपयोग दांतो को मज़बूत बनाता हैं, आवला को जलाकर सरसो के तेल में मिलाकर दांतो पर रगड़े ऐसा करने पर पायरिया की शिकायत दूर हो जायेगी.
- नीम की पत्ती हैं उपयोगी: नीम की पत्ती काली मिर्च और काला नमक ले कर उसका पेस्ट बना लें और इसका सेवन नियमित तौर पर करे इस करने पर पायरिया की परेशानी ख़त्म हो जायेगी.
- लौंग का तेल: लौंग दांतो को मज़बूत बनाने का काम करता हैं, लौंग खाना दांतो के लिए अच्छा होता हैं इसी प्रकार खस, इलायची और लौंग का तेल मिलाकर मसूड़ों में लगाएं. इसका नियमित तौर पर सेवन किया जा सकता हैं.
- दालचीनी का पेस्ट दूर करे पायरिया को: जीरा, सेंधा नमक, हरड़, दालचीनी, दक्षिणी सुपारी को समान मात्रा में लें कर इसे , बंद बर्तन में जलाकर अच्छी तरह से पीस लें. फिर इस मंजन का प्रयोग नियमित तौर पर दो टाइम करे इससे पायरिया ख़त्म हो जाएगा वा साँसों की बदबू भी ख़त्म हो जायेगी.
- करे फिटकरी का इस्तेमाल: फिटकरी का इस्तेमाल दांतो के लिए अच्छा होता हैं , इस प्रकार फिटकरी और काला नमक बारीक पीस लें इस पिसे हुए पेस्ट को दांतो पर मलने से पायरिया ख़त्म होता हैं.