- आज कल बालों की समस्या काफी आम बन चुकी है. अगर आपके बाल बड़ी ही तेजी के साथ पतले होना शुरु हो गए हैं तो समय आ गया है कि इनकी अच्छे से केयर करें.
- बालों को मोटा करने के लिये आज हम आपको ऐसा नैचुरल तेल बताएंगे, जिससे आपको कुछ ही दिनों में लाभ दिखाई देगा
तेल बनाने की सामग्री-
- नारियल तेल / बादाम का तेल- 1 छोटी कटोरी
- लहसुन की कलियां
- प्याज,
- टी ट्री ऑइल
तेल बनाने की विधि –
- लहसुन की कलियों को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके लिये 2 लहसुन की बड़ी कलियों की जरुरत होगी.
- एक चौथाई प्याज लें और उसे छोटे छोटे टुकड़ों में काटें.
- अब एक पैन में नारियल का तेल डालें और जब वह पिघल जाए, तब उसमें लहसुन और प्याज डालें. आंच को धीमा ही रखें.
- इसे तब तक चलाती रहें, जब तक कि प्याज गुलाबी ना हो जाए. फिर आंच को बंद कर दें और तेल को किनारे ठंडा होने के लिये रख दें.
- जब तेल पूरी तरह से ठंडा हो चुका हो, तब उसमें टी ट्री ऑइल मिलाएं.
- उसके बाद तेल को छान कर एक शीशी में भर लें और इस्तमाल करें.