- कभी-कभी पैर गड्ढे में आने पर पैर में मोच आ जाती है या चलने-चलते हाथ-पैर मुड़ जाने या चोट लग जाने के कारण मोच आ जाती है।
सामग्री:
- बीजपुर: 100 ग्राम
- अम्लपर्णी की जड़
कैसे बनाये दवाई:
- बीजपुर: हाथ व पैरों में मोच आने पर बीजपूर फल के 2 टुकड़ें बर्तन में गर्म करके रोगी के शरीर में दर्द वाली जगह पर लगाने से रोगी का दर्द जल्दी आराम मिलता है।
- अम्लपर्णी- अम्लपर्णी की जड़ को गर्म करके दर्द वाली जगह पर गर्म-गर्म लगाने से रोगी को लाभ मिलता है।