- सावन को शिव का प्रिय महीना माना जाता है। शिवपुराण के अनुसार यदि सावन के महीने में शिव की पूजा-अर्चना की जाए या उनसे जुड़े मंत्रों का जप किया जाए तो अपार धन व ऐश्वर्य मिलता है।साथ ही, सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
- सावन में नियमित रूप से यहां बताए जा रहे मंत्रों को यदि रोज 108 बार बोला जाए तो बहुत जल्दी असर दिखने लगता है।