- दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं, आज भारत में बहुत से लोग खुजली से परेशान रहते हैं। खुजली एक ऐसी बीमारी है, जो ना तो ठीक से सोने देती है, और ना ही काम करने देती है। वैसे तो खुजली होने के बहुत कारण होते हैं, लेकिन उनमें से प्रमुख है पसीना।
- जब हम धूप में या अन्य किसी जगह पर काम करते हैं, और हमें पसीना आता है, तो उस जगह कुछ फंगस हमारी त्वचा में प्रवेश कर जाते हैं। जिसके कारण हमें खुजली होती है। एक बार खुजली होने के बाद उससे छुटकारा पाना आसान नहीं होता है।
- लेकिन आज हम आपको बताएंगे, खुजली को जड़ से खत्म कर देने वाला जबरदस्त घरेलू नुस्खा।
घरेलु नुस्खा
- सबसे पहले आपको तुलसी के लगभग 10-15 पत्ते लेने हैं। अब इसमें एक गेहूं के दाने के समान मात्रा में चूना मिलाना है।
- अब दो पत्थरों के बीच इसको रगड़कर लेप बनाना है। इस लेप को खुजली वाले स्थान पर लगाएं। लेप लगाने पर थोड़ी देर तो जलन होती है, लेकिन कुछ देर बाद राहत महसूस हो जाती है।
- इस प्रकार आप को यह लेप रोज बनाकर तब तक लगाना है, जब तक खुजली जड़ से खत्म नहीं हो जाती है।