➡ शनिवार को किस्मत चमकाये :
शास्त्रों में शनिदेव को भाग्य सवारने वाले देव माना गया है। शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए कई उपाय बताये गए है जिससे जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते है. हिन्दू धर्म में शनिवार को सुर्यपुत्र श्री शनिदेव की पूजा की जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले है जिसको शनिवार की रात को करने से आपकी किस्मत चमक जायेंगी।
- शनिवार को तेल के बने हुए पदार्थ भिखारी को खिलाने से, शनिदेव प्रसन्न होते है. शाम के समय शनिवार को अगर मनुष्य अपने घर में गूगल की धुप जलाएं. ऐसा करना भी बहुत बलवनकारी होता है।
- भिखारियों को काले उड़द का दान करें. जल में काले उड़द को प्रवाहित करें।
- शनिवार की रात को रक्त चन्दन से अनार की कलम से ॐ व्हीं को भोजपत्र पर लिखकर नित्य पूजा करने से अपार विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है।
- शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी व काली चिड़ियाँ को दाने डालने से जीवन की रुकावटें दूर होती है।
- शनिवार को सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करने वाला होता है।
- चीटियों को गौरज मुहूर्त में तिल चोली डालें।
- शनिवार के दिन उड़द, तिल, तेल व गुड़ के लड्डू बनाकर जिस धरती पर हल ना चला हो वहा पर गाड दें।
- शनिवार को शुभ योग होते है, इसलिए शनिवार को अपने भाग्य को चमकाया जा सकता है।