- वर्तमान समय में भाग दौड़ भरी जिंदगी में, बालों की ठीक से देखभाल न हो पाने और प्रदूषण के कारण असमय ही हमारे बाल सफेद हो जाते है। हालांकि सफेद बाल तनाव, प्रदूषण कोई बीमारी या फिर अनुवांशिकता के कारण भी हो सकते हैं । सफेद बालों को कलर करना इस समस्या का कोई उपचार नहीं हैं। ऐसे में किसी के पास इतना वक्त नहीं होता कि वह समय- समय पर पार्लर जा कर ट्रिटमेंट ले, तो इससे बेहतर होगा कि आप घर पर ही रहकर एक आसान से उपाय को अपनाकर हर बालों की हर तरह की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। आप कुछ घरेलू उपचार आजमा अपने बालों को सफेद होने से अवश्य ही रोक सकते हैं। आइए हम कुछ ऐसे ही आसान घरेलू उपचार बता रहे है जिन्हे आजमा कर आप अपने सफेद बालों को पुन: काला, लम्बा, घना और जड़ से मज़बूत बना पाएँगे।
- आज के इस आधुनिक युग में खुबसूरत बाल हर कोई चाहता है लेकिन व्यस्त दिनचर्या के चलते बालों का ख्याल रखना नामुकिन होता जा रहा है। घर पर बालों को धोना ही कई महिलाओं को अखरता है जिसके लिए वह महंगे पार्लर में जा कर हेयर स्पा आदि लेती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बालों की समस्याओं के लिए आपके घर में एक रामबाण इलाज मौजूद है! बालों का झड़ना, असमय सफेदी, रूसी की समस्या तो आम हो गई है। आप अगर महिला है तो आप लम्बे बालो की अहमियत जानती ही होंगे आप सभी चाहते है कि आपको भी बाल घने तथा लम्बे और काले बन जाये आप ने बहुत से ट्रीटमेंट और घरेलु उपाय भी किये होने लेकिन उसके बावजूद आपके बाल घने काले तथा लम्बे नहीं बन पाए है। आज हम आपके लिए ऐसा ही एक नुस्ख़ा लाये है जिसके उपयोग से आप बहुत ही लम्बे घने और काले बाल पा सकते है, यह उपाय आप लगातार करते है तो आपको महसूस होने लगेगा की गिरे हुए बालों की जड़ो से नए बाल फूटने लगे है। ये उपाय बालों की प्रत्येक समस्या में फ़ायदेमंद है।
आवश्यक सामग्री :
- 100 ग्राम आंवला
- 50 ग्राम रीठा और
- सरसों का तेल 100 ग्राम।
बनाने की विधि और उपयोग का तरिका :
- सबसे पहले आंवला और रीठा को धुप मैं अच्छी तरह सुखा ले सूखने के बाद मिक्सर में सूखे हुए आँवला और रीठा को पीस ले और उसे 100 ग्राम सरसो के तेल में मिला कर 2 दिनों तक रख दे 2 दिन बाद से आप नहाने से 1 घंटे पहले अपने पूरे बालो पर अच्छी तरह लगा ले और उसके बाद बालो को पूरी तरह किसी पॉलीथिन की थैली से ढक ले।
- सबसे पहले आप ध्यान में यह रखे की आपको इस नुस्खे को बालो पर 1 घंटे तक लगाये रखना है और एक घंटे बात तुरंत पानी से अपने बालों को धो ले। महीने केवल चार बार ही इसका उपयोग करे अर्थात हफ्ते में एक बार।
बालों की सभी समस्याओं के लिए अन्य 12 कारगर घरेलु उपाय :
- प्याज का पेस्ट : कुछ दिनों तक, नहाने से 1/2 घंटा पहले रोजाना सिर में प्याज का पेस्ट लगाएं। इससे सफेद बाल ( Safed baal ) काले और लम्बे होने लगेंगे।
- कच्चे पपीता का पेस्ट : सप्ताह में कम से कम 3 दिन दस मिनट का कच्चे पपीता का पेस्ट सिर में लगाएं। इससे बाल नहीं झड़ेंगे और डेंड्रफ भी नहीं होगी और सफेद बाल ( Safed baal ) काले भी होने लगेंगे ।
- भृंगराज और अश्वगंधा और नारियल तेल : भृंगराज और अश्वगंधा की जड़ें बालों के लिए वरदान मानी जाती हैं। इनका पेस्ट नारियल के तेल के साथ बालों की जड़ों में लगाएं और 1 घंटे बाद गुनगुने पानी से अच्छीं तरह से बाल धो लें। इससे भी बाल काले होते है।
- निम्बू और आंवला : निम्बू के रस में आंवला पाउडर मिलाकर उसे सिर पर लगाने से भी सफेद बाल काले हो जाते हैं।
- गाय का शुद्ध देसी घी : प्रतिदिन गाय का शुद्ध देसी घी से सिर की मालिश करके भी सफेद बालों को काला किया जा सकता है ।
- अदरक और शहद : अदरक को कद्दूकस कर शहद के रस में मिला लें। इसे बालों पर कम से कम सप्ताह में दो बार नियमित रूप से लगाएं। बालों का सफेद होना कम हो जाएगा।
- दही और टमाटर – नींबू रस और नीलगिरी : दही के साथ टमाटर को पीस लें। उसमें थोड़ा-सा नींबू रस और नीलगिरी का तेल मिलाएं। इससे सिर की मालिश सप्ताह में दो बार करें। बाल लंबी उम्र तक काले और घने बने रहेंगे।
- नारियल तेल या जैतून के तेल : 1/2 कप नारियल तेल या जैतून के तेल को हल्का गर्म करें। इसमें 4 ग्राम कर्पूर मिला कर इस तेल से मालिश करें। इसकी मालिश सप्ताह में एक बार जरूर करनी चाहिए। कुछ ही समय में रूसी खत्म हो जाएगी, बाल भी काले और लम्बे रहेंगे।
- आंवले के पाउडर में नींबू का रस : आंवले के पाउडर में नींबू का रस मिलाकर उसे नियमित रूप से लगाएं । शैंपू के बाद आंवला पाउडर पानी में घोलकर लगाने से भी बालों लम्बे तो होंगे साथ में इनकी कंडीशनिंग भी होती है, और बाल भी काले होते है । आंवला किसी ना किसी रुप मे सेवन भी अवश्य करते रहे ।
- तिल का तेल : जाड़े अर्थात ठंड में तिल अधिक से अधिक खाएं। तिल का तेल भी बालों को काला करने में मदद करता है।
- काली मिर्च, दही और नींबू रस : आधा कप दही में चुटकी भर काली मिर्च और चम्मच भर नींबू रस मिलाकर बालों में लगाए। 15 मिनट बाद बाल धो लें। बाल सफेद से फिर से काले होने लगेंगे।
- कारगर चमत्कारी पेस्ट : एक कटोरी मेहंदी पाउडर लें, इसमें दो बड़े चम्मच चाय का पानी, दो चम्मच आंवला पावडर, एक चम्मच नीबू का रस, दो चम्मच दही, शिकाकाई व रीठा पावडर, एक अंडा (अगर आप लेना चाहे तो ), आधा चम्मच नारियल तेल व थोड़ा-सा कत्था। यह सब चीजें लोहे की कड़ाही में डालकर पेस्ट बनाकर रात को भिगो दें। इसे सुबह बालों में लगाए।फिर दो घंटे बाद धो लें। इससे बाल बिना किसी नुकसान के काले और लम्बे हों जाएँगे। ऐसा माह में कम से कम एक बार अवश्य ही करें।