• चेहरे पर दाग धब्बे और झुर्रियां आना एक बहुत ही आम समस्या हो चुकी है, आज कल के ज़माने में काफी कम उम्र में ही चेहरे पर झुर्रियां आ जाती है और कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से चेहरे पर दाग धब्बे की समस्या हो जाती है. झुर्रियां आने का एक बड़ा कारण है टेंशन. जो इंसान ज़्यादा टेंशन लेता है उसके चेहरे पर समय से पहले ही झुर्रियां आ जाती है और चेहरा ख़राब होने लगता है लेकिन आज मै आपको कुछ ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे है। जिससे आप चेहरे की झुर्रियां और दाग धब्बे से छुटकारा पा सकते है।
  • हो सकता है की आप अपनी त्वचा पे उम्र के निशाँ से तंग आ चुकी होंगी  झुर्रियां, दाग, धब्बे, आदि आपको काफी हीन महसूस कराते होंगे.आप अचानक से अपना आत्म विश्वास खोने लगती है, और अपनी त्वचा पे दाग, धब्बे देखते ही बहुत ज़्यादा सचेत हो जाती हैं  क्या इनका उपचार करने का कोई तरीका है ? जी हाँ ज़रूर, इनका उपचार संभव है लेकिन तभी जब आप इनका उपचार शुरूआती चरणों में ही करना शुरू कर दे.त्वचा को कसना एक तरीका है, जो की आपको कई प्रकार के त्वचा से जूड़े दोष को दूर करने में मदद करती है, वह भी लगभग हमेशा के लिए  बाजार में ऐसे कई सारे लेज़र उपचार, इंजेक्शन और दवाइयां हैं जो त्वचा को कसने का दावा करते हैं।
  • लेकिन आपके खर्च करे हुए पैसो के लिए, घर पे बने हुए प्राकृतिक उपचार सबसे ज़्यादा अच्छे और असरदार हैं। आपको सुन्दर दिखना है, और यह प्रक्रिया जल्दी भी होनी चाहिए।  अगर में आपको यह बोलू की यहाँ जो बताने जा रहे है वह रातो रात आपकी त्वचा को कसने में मदद करेंगे, तो क्या आप मेरा भरोसा करेंगे ? शायद नहीं, तो भरोसा करने के लिए इस मास्क का प्रयोग कर के देखे.!!!

मूली से चेहरे की झुर्रियां और दाग धब्बों का अद्भुत उपाय :

  • मूली हमारी सेहत के लिए अच्छी तो होती ही है लेकिन हमारे शरीर के लिए भी कई लाभदायक होती है. मूली से आप झुर्रियां से छुटकारा पा सकते है. मूली से झुर्रियों का सफाया करने के लिए आपको मूली का फेसपैक बनाना होगा. मूली का फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले ताजा मूली के टुकड़ों को पीसकर निचोड़ लें और इसे कपड़े में छानकर रस निकाल लें. मूली के रस में मक्खन मिला लें और दोनों को अच्छे से मिला ले. मूली का पेस्ट तैयार करने के बाद रोजाना चेहरे पर लगाने से जल्दी ही त्वचा की झुर्रियां से छुटकारा मिल जायेगा।

बनाने की विधि और प्रयोग का तरिका :

  • मूली सिर्फ झुर्रियां से छुटकारा पाने के लिए ही फायदेमंद ही नहीं बल्कि चेहरे के दाग धब्बे के लिए भी फायदेमंद है. मूली से आप चेहरे के दाग धब्बे से भी छुटकारा प् सकते ही. इस फेसपैक को बनाने के लिए सबसे पहले मूली के बीज को 15 मिनट के लिए पानी में भिगो कर रख दें 15 मिनट बाद मूली को बारीक पीस कर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर कम से कम 15 मिनट के लिए लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से किसी भी तरह के दाग धब्बे दूर हो जाते है। इसका असर इतना प्रभावशाली है की सिर्फ़ 1 दिन में आपको फ़ायदा महसूस होने लगेगा। बेहतर परिणाम के लिए आप इसको कुछ सप्ताह तक जारी रख सकते है जब तक आपकी सभी समस्या समाप्त हो जाएगी।

3 अन्य फ़ेस मास्क जो त्वचा के लिए वरदान है :

  1. एलो वेरा मास्क : जब हम घर पे बने मास्क की बात कर रहे हैं तो एलो वेरा कैसे छूट सकता है, छूट सकता है क्या ? एलो वेरा वैसे तो आमतौर पे घर पे पायी जाने वाली सामग्री नहीं है, लेकिन जलने या झुलसी हुई त्वचा पे इसके फायदों को देखते हुए यह अधिकांश घरो में आजकल पायी जाती है । आप अपनी सुविधानुसार एलो वेरा के पत्तो से मिलने वाले मिश्रण या फिर एलो वेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मिश्रण को बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में एलो वेरा के रस या जेल को ले लो, और उसमे कुछ बुँदे शहद की मिला लो। इसे अच्छी मात्रा में अपने चेहरे पे लगाए और 20 से 25 मिनट के बाद ठन्डे पानी से धो ले।
  2. केला और गुलाब जल : आप गुलाब जल की सहायता से भी केले का मास्क बना सकते हैं। छीले हुए केले के साथ इस मास्क को बनाने के लिए आपको गुलाब जल की आवश्यकता होगी। गुलाब जल एक बहुत ही अच्छा तरल पदार्थ है जो की आपकी त्वचा को गहराई से साफ़ करता है। इसकी विधि बहुत ही आसान है, मसले हुए केले में कुछ बुँदे गुलाब जल की डाल के अपने चेहरे पे लगा ले I 20 मिनट के बाद अपना चेहरे धो ले।
  3. पपीते का मास्क : पपीते में कई सारे एंजाइम होते है जो की त्वचा के बुढापे से लड़ने में वैज्ञानिक रूप से सिद्ध हो चुके हैं। साथ ही यह झुरझुरी त्वचा का मुकाबला करने में मदद कर के, त्वचा को कसने का कार्य प्रारम्भ करते हैं। समय के साथ बेहतरीन परिणाम पाने के लिए पपीते के रस या मसले हुए पपीते को सीधे अपने चेहरे पे लगा सकता हैं। लेकिन अगर आप रातो रात परिणाम चाहते है तो आपको इसके साथ कुछ और सामग्रियां मिलनी पड़ेंगी। पपीते को और ज़्यादा फायदेमंद करने के लिए इसके साथ चावल का आटा और शहद को मिला सकते हैं I छीले हुए पपीते को मसल के एक मिश्रण बना ले, इसमें आधा कप चावल का आटा और 2 चम्मच शहद डाल के अच्छे से मिला ले I इस मिश्रण को अपने चेहरे पे अच्छी मात्रा में लगा ले और 20 से 25 मिनट के बाद ठन्डे पानी से धो ले।