मेष राशिफल (Aries Horoscope)- आज रूठ गए लोगों को मनाने का दिन है, खासकर वरिष्ठों को नाराज न करें. पिता की बातों का पालन करें. ऑफिस में बॉस व उच्चाधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाकर चलें, तो वहीं दूसरी ओर सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों को व्यवहार में सौम्यता रखनी होगी. बिजनेस से जुड़े लोग मुनाफा न पाने पर मन में असंतोष उत्पन्न न करें बल्कि ग्राहकों की जरूरतों से संबंधित चीजों को बेचने पर जोर दें. अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए, दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करना लाभदायक रहेगा, साथ ही वाहन दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहना होगा. घर से संबंधित पेंडिंग कार्य बन सकते हैं.
वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- आज के दिन लक्ष्य की फोकस करते हुए लगातार बढ़ने की सलाह है, ऐसे में आलस्य को आड़े न आने दें. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को बिना सोचे-समझे नये कार्य में हामी नहीं भरनी चाहिए, नहीं तो समय और मेहनत दोनों को बर्बाद कर सकते हैं. व्यापारिक बेहतर मुनाफा पाने में सफल होंगे, तो वहीं दूसरी ओर हार्डवेयर से संबंधित कारोबारियों को लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों को टीचर का मार्ग दर्शन मिलेगा. युवाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत को लेकर पित्त प्रधान रोगियों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना चाहिए, साथ ही गरिष्ठ भोजन के सेवन से बचें. परिवार के साथ मौज-मस्ती का प्लान बनेगा.
मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- आज के दिन अधूरी कार्य योजनाओं को पूरा करना होगा, ऐसे में दिन की शुरुआत में ही पेंडिंग कार्यों की लिस्ट बना लें. कर्मक्षेत्र में वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह उन्नति के द्वार खोल सकती है. मेहनत अब रंग लाएगी. बिजनेस मजबूत होगा और बड़े ग्राहकों से संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी, तो वहीं लोहे का काम करने वालों को बड़े सौदों से बचना चाहिए. युवाओं को विवादों से बचकर रहना चाहिए, नहीं तो मित्र को भी शत्रु बनते देर नहीं लगेगी. कठिन दौर में जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा. परिवार के लोग किसी धार्मिक स्थल जा सकते हैं. पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है.
कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- आज के दिन कार्य में अधिकता रहेगी, तो वहीं दूसरी मानसिक रूप से भी काफी व्यस्त रहेंगे. ऑफिशियल कार्य सिर पर बोझ बनकर आपको कुछ तनाव दे सकता है, साथ ही किसी सहकर्मी की जिम्मेदारियां भी आपके कंधों पर आ सकती है. व्यापारी वर्ग लीगली मामलों में सचेत रहें कानूनी तौर पर अपने को मजबूत रखें. कर्मचारियों पर अत्यधिक भरोसा करना ठीक नहीं, महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी स्वयं को लेनी चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से डेंगू, मलेरिया, बुखार आदि से बचकर रहें, वायर के रोकथाम के लिए उपाय करते रहें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. मेहमानों के घर आगमन की संभावना बनती दिख रही है.
सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- आज के दिन सत्य का दामन छुटने व पाए, क्योंकि जहां एक ओर सकारात्मक ग्रहों का आपको सहयोग प्राप्त होगा तो वहीं दूसरी ओर विजय का पताका फहराएंगे. हनुमान जी की आराधना करें. ऑफिस में वाद-विवाद की स्थिति से बचकर रहना होगा, साथ ही कार्य करने के लिए नवीन प्रस्ताव भी आपको मिल सकता है. खुदरा व्यापारियों को आर्थिक नुकसान के प्रति सतर्क रहना चाहिए, बड़े क्लाइंट से अनबन होने की आशंका है. सेहत में फिटनेस पर पूरा ध्यान रखें, खान-पान को नियंत्रण में रखना होगा. घर में सदस्यों का मूड आपकी वजह से खराब नहीं होना चाहिए, मित्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी.
कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- आज के दिन धन को योजनाबद्ध तरीके से खर्च करें, ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सिर्फ जरूरतमंद सामानों को ही महत्व दें. यदि आप नौकरी की तलाश कर रहें हैं, तो संपर्कों और प्रयासों में तेजी लानी होगी शुभ समाचार मिलने की संभावना है. प्लास्टिक का काम करने वालों की कमाई बढ़ेगी, तो वहीं दूसरी ओर लंबे समय से चढ़ा कर्ज उतर सकता है. हाई बीपी और मधुमेह के मरीजों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान चाहिए. बड़े भाई की प्रसन्नता और उनका आशीष आपके आत्मबल में को मजबूत करेगा. माता-पिता को संतान की ओर से चल रही चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा.
तुला राशिफल (Libra Horoscope)- आज के दिन परिश्रमी, मेहनती और ईमानदार व्यक्ति की छवि के चलते आप दूसरों के आकर्षण का केन्द्र होंगे. सामाजिक रूप से सभी के विश्वास पात्र बनेंगे. आर्थिक हानि को बचाने के बजाए संबंधों को बचाने में जोर दें. आजीविका के क्षेत्र में चल रही चिंताओं से मुक्ति मिलेगी, तो वहीं दूसरी ओर सहकर्मियों से पूर्ण सहयोग और स्नेह प्राप्त होगा. व्यापारी वर्ग सजग रहें खासकर जिनका व्यापार साझेदारी में चल रहा है. विद्यार्थियों को पढ़ाई कल के लिए नहीं टालनी चाहिए, सरप्राइज टेस्ट मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं. सेहत को लेकर दिन लगभग सामान्य रहने वाला है. मामा के घर से कोई अप्रिय समाचार मिलने की आशंका है.
वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- आज के दिन नकारात्मक विचारों से बचते हुए, बुद्धि विवेक से कार्य करना होगा. मन में कुछ क्रिएटिव कार्य करने की इच्छा हो तो ऐसा करने में देर न करें. धार्मिक पुस्तक या ग्रंथ पढ़ना उत्तम रहेगा. ऑफिस में अपनी बातों से लोगों को संतुष्ट करने में सफल रहेंगे. मार्केटिंग और विज्ञापन से जुड़े हुए लोगों की उन्नति होने की प्रबल संभावनाएं. हेल्थ को लेकर रक्त से संबंधित बीमारी को लेकर सावधानियां बरतें. अविवाहितों की विवाह चर्चा जोर पकड़ सकती है, तो वहीं दूसरी ओर किसी पुराने मित्र से लाभ मिल सकता है. घर से संबंधित पिछली समस्या समाप्त होती दिख रही हैं. फंड, साझेदारी, पूंजी निवेश कर सकते हैं.
धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- आज के दिन जल्दबाजी में निर्णय न ही लें तो बेहतर होगा, बहुत जरूरी होने पर वरिष्ठ, गुरु, मित्र या फिर उस विषय की जानकारी रखने वालों से सलाह लें. यदि कोई पॉलिसी कराना चाहते हैं तो पहले उसके बारे में विस्तार से समझ लें. ऑफिस के नियमों का पालन करें, अन्यथा बॉस नाराज हो सकते हैं. खुदरा व्यापारी बड़ी कंपनियों के झांसे में आकर बड़ा स्टॉक न खरीदें. थोक का व्यापार करने वालों की आय में वृद्धि हो सकती है, तो वहीं दूसरी ओर कारोबार के सिलसिले में यात्रा करना पड़ सकती है. आज लीवर से संबंधित बीमारियों को प्रति अलर्ट रहें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- आज के दिन योजनाओं को पूरा करने के लिए समय निकालना होगा, व्यस्तता के चलते यदि कई कार्य पेंडिंग हैं तो उन्हें पूरा कर लें. अध्यात्म चिंतन में वृद्धि होगी. ऑफिस का महत्वपूर्ण डाटा संभालकर रखें लॉस होने की आशंका है, ऐसे में सोफ्टकॉपी का बैकअप लेते रहें और हार्ड कॉपी को सुरक्षित स्थान पर रखें. कपड़ों के व्यापारियों को समय के अनुसार अपनी शॉप को अपडेट करने की सलाह है. कमर में दर्द हो सकता है जिनको चिक से संबंधित समस्या है वह अलर्ट रहें. भूमि में निवेश करना अच्छा रहेगा. भाई-बहन का मार्ग दर्शन करना पड़ सकता है, उन्हें किसी वस्तु की आवश्यकता हो तो अवश्य लाकर दें.
कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- आज स्वयं पर भरोसा रखते हुए, पूरी ऊर्जा के साथ दिन की शुरुआत करें देवी का आशीर्वाद आपके साथ है. छोटी कन्याओं को कोई उपहार दे सकें तो अच्छा होगा. मार्केटिंग और शेयर से संबंधित लोगों के लिए दिन अच्छा है. पार्टनरशिप का यदि कोई ऑफर मिलता है तो उसको स्वीकार कर सकते हैं, ऐसे में पार्टनर के व्यापार में जुड़ने के बाद उन्नति की संभावनाएं प्रबल होती दिख रही है. वह पार्टनर आपका लाइफ पार्टनर भी हो सकता है. युवाओं को संपर्कों से लाभ होगा. व्यापार में लिया गया ऋण खत्म करने की योजना बनाएं. करंट और धारदार चीजों से चोट लगने की आशंका है. परिवार में किसी के खराब स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी.
मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- आज के दिन अहम् को दरकिनार करते हुए, एक सरल स्वभाव को प्राथमिकता देनी होगी ऐसे में घर हो या ऑफिस सभी के साथ प्रेम से रहें. नौकरी में परिवर्तन की संभावना है, तो वहीं दूसरी ओर अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए आगे बढ़ें. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों को ट्रांसफर लेटर मिल सकता है. व्यापार में पूर्व में हुई प्लानिंग सफल होगी. विद्युत उपकरणों का कारोबार करने वालों को मुनाफा अधिक प्राप्त हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से कंधों का दर्द परेशान कर सकता है. घरेलू चीजों में धन व्यय होगा. जिन लोगों ने कई बड़े कर्ज ले रखे हैं उनको इसको लेकर चिंता हो सकती है.