- आइये जानते है कैसे आप पा सकती है अपने अनचाहे बालो से राहत सिर्फ 15 मिनटों में
➡ आवश्यक सामग्री :
- – शहद
- – 1 चम्मच दलिये का पेस्ट
- – 2 चम्मच निम्बू का रस
➡ बनाने और प्रयोग करने की विधि :
- इन तीनो औषधियों को मिलाकर अपने चेहरे पर रगड़े जहाँ से आप अपने बाल हटाना चाहती है और 15 मिनटों के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले और साफ कर ले तब अपने चेहरे पर फेस क्रीम का इस्तेमाल करे एक हफ्ते में 2 -3 बार इस विधि का प्रयोग करे और एक महीने में आपके अनचाहे बाल गायब हो जायेंगे और आपका फेस पहले से ज्यादा सॉफ्ट और ग्लो करने लगेगा।