➡ जाने क्या होता है पत्ता गोभी के पत्तो को छाती और टांगों पर लगाकर सोने से..!! (Put Cabbage Leaves Onto Your Chest and Legs Before You go to Sleep) :
- पत्ता गोभी के पत्ते हमे कई तरह के स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते है पत्ता गोभी एक मशहूर सब्जी होने के साथ साथ बीमारियों को शरीर से बाहर खीचने के लिए एक चुंबक का काम भी करती है। www.allayurvedic.org
➡ आइये जानते है की क्या-क्या फायदे है इस प्रयोग के करने से :
- – घाव की वजह से सूजन होना : अगर आपको टांगों हाथो और टखनों आदि जगहों पर चोट लगने की वजह से सूजन हो गयी है तो ऐसे में पत्ता गोभी के पत्ते आपके लिए रामबाण हो सकते है सूजन वाली जगह पर पत्ता गोभी के फ्रेस पत्ते लपेट ले और उन्हें किसी बैंडेज या किसी पट्टी से ढक ले।
- – बार बार सिरदर्द होना : व्यस्त दिनचर्या के चलते थकान और तनाव की वजह से सर में दर्द होना एक आम बात हो चूका है पत्ता गोभी के पत्तो से आपके सिरदर्द का स्थाई इलाज हो सकता है पत्ता गोभी के पत्तो को रत को पाने माथे पर रख ले और उसे किस टोपी से ढक कर सो जाये सुबह मिलने वाले नतीजे आपको हैरान कर देंगे।
- – स्तनपान की वजह से दर्द : कई औरतो को स्तनपान की वजह से काफी दर्द महसूस होता है स्तनपान का दर्द पत्ता गोभी से ठीक हो सकता है पत्ता गोभी के फ्रेस पत्तो को अपने स्तन से लगा कर के रखे जब तक की दर्द ठीक नही हो जाता है। www.allayurvedic.org
- – थाइरोइड ग्रन्थि : थाइरोइड ग्रन्थि गले के निचले हिस्से में स्थित होती है यह ग्रन्थि पाचन तंत्र के लिए हार्मोन्स पैदा करने का काम करती है इस ग्रन्थि के कार्य को सही बनाये रखने के लिए पत्ता गोभी के पत्तो को रात को गर्दन पर लपेट ले उसे किसी शाल या बैंडेज से ढक ले। स्त्रोत : यूट्यूब