Body Weakness | Blood Increase | Constipation | Increase Immunity | Blood Pressure | Weight Loss | Obesity
हमारे देश में लगभग हर कोई रोज खाने में दाल जरूर खाता है और सभी को यह बात पता है कि दाल एक पौष्टिक और ताकतवर अनाज है । लेकिन कुछ दालें ऐसी भी हैं जिनका सेवन करने से इंसान स्वस्थ और ताकतवर तो रहता ही है और उनका शरीर भी पूरी तरीके से रोगमुक्त बन जाता है। आज हम आपको ऐसी ही एक दाल के बारें में बताएंगे जिसका लगभग एक सप्ताह सेवन करने के बाद आपको अपने शरीर में काफी फर्क नजर आएगा और आप ताकतवर रहेंगे ।
मूंग की दाल का सेवन आप सब ने किसी न किसी रूप में ज़रूर किया होगा। मूंग की दाल की कई रेसपी जैसे मूंग की दाल, मूंग सैंडविच, अंकुरित मूंग की दाल सलाद, मूंग दाल की खिचड़ी, मूंग दाल की बरिया, मूंग दाल का लड्डू और सबसे स्पेशल रेसपी मूंग दाल का हलवा आदि व्यंजनों को आप सब ने ज़रूर टेस्ट किया होगा।
मूंग की दाल का उपयोग केवल व्यंजन बनाने के लिए नहीं बल्कि वज़न घटाने के लिए भी लोग इसका उपयोग करते है क्योंकि अंकुरित मूंग की दाल के सेवन से शरीर में कुल 30 कैलोरी और 1 ग्राम फ़ैट ही पहुंचता है। अंकुरित मूंग दाल में कई पोषक तत्व जैसे मैग्नीशियम, कॉपर, फ़ोलेट, राइबोफ्लेविन, विटामिन, विटामिन सी, विटामिन बी, फ़ाइबर, पौटेशिय, कैल्शियम, फ़ास्फ़ोरस, मैग्नीशियम, आयरन, विटामिन बी -6, नियासिन, थायमिन और प्रोटीन आदि मौजूद होते है इसलिए इसका सेवन स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेहद लाभकारी है।
अकुरित मूंग की दाल के फायदे | Body Weakness | Blood Increase | Constipation | Increase Immunity | Blood Pressure | Weight Loss | Obesity
शरीर की कमजोरी |Body Weakness : जिन लोगों को थोड़ी सी हरकत करने पर शरीर में कमजोरी और जल्दी थकान लग जाती है वह लोग रोज मूंग की दाल सुबह के समय खाली पेट खाएं । उसके अलावा कसरत करने के बाद भी मूंग की दाल का सेवन किया जा सकता है और शरीर में प्रोटीन की कमी को अंकुरित मूंग की दाल पूरी तरीके से खत्म कर देती है और शरीर को ताकतवर बनाती है ।
पोषक तत्वों से परिपूर्ण : संतुलित आहार और उचित पोषक तत्वों को पाने के लिए नियमित अंकुरित मूंग की दाल का सेवन अवश्य करें क्योंकि यह शरीर में आवश्यक तत्वों की कमी हो पूरा कर शरीर को हृष्ट पुष्ट बनाती है। मूंग दाल की अंकुरण की अवस्था में बीजों में विटामिन सी, आयरन तथा फ़ास्फ़ोरस की मात्रा कई गुना बढ़ जाती है। इतना ही नहीं अंकुरण के बाद विभिन्न दालों में पाया जाने वाला स्टार्च, ग्लूकोज़ में तथा फ्राक्टोज़, माल्टोज़ में बदल जाता है। इससे इनका स्वाद तो बढ़ता ही है साथ ही वे सुपाच्य भी हो जाती हैं।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं | Immune Power : शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने व बीमारियों से लड़ने के लिए नियमित मूंग की दाल का सेवन करें। यह शरीर को ताक़त प्रदान करती हैं। इसमें मौजूद एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ़्लामेट्री गुण शरीर की इम्यूनिटी पॉवर को बढ़ाते हैं।
कब्ज़ में राहत प्रदान करें | Constipation : अंकुरित मूंग की दाल में फ़ाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जो पाचन क्रिया को ठीक कर कब्ज़ से छुटकारा दिलाती है।
ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करें | Blood Pressure : अंकुरित मूंग की दाल में मौजूद पेप्टिसाइड बीपी को संतुलित और शरीर को फ़िट रखती है जिससे आप हेल्दी और एक्टिव बने रहते है।
आयरन का अच्छा स्रोत : मूंग की दाल आयरन का एक अच्छा स्रोत है। एनीमिया के रोग से बचने के लिए व आयरन की कमी को दूर करने के लिए मूंग की दाल का भरपूर सेवन करें।
वज़न घटाने में मददगार | Weight Loss : अगर आप मोटापे से परेशान है और वज़न घटाना चाहते है तो अंकुरित मूंग की दाल का सेवन करें क्योंकि ये न सिर्फ़ आपकी कैलोरी घटाती है बल्कि आपको लंबे समय तक भूख भी नहीं लगने देती। इसलिए रात के खाने में आप चपाती के साथ एक कटोरी मूंग दाल खाएं जिससे आपको भरपूर पोषण भी मिलेगा।
कब्ज | Constipation : जिन लोगों को कब्ज की समस्या होती है वह नियमित रुप से मूंग की दाल से बनी हुई खिचड़ी खाएं और लगातार 2 हफ्ते तक ऐसे करने पर आपके शरीर को काफी राहत मिलेगी और पेट सही रहेगा ।
शरीर को हृष्ट पुष्ट बनाये : किसी भी बीमारी के बाद शरीर बहुत कमज़ोर हो जाता है।तो इस कमजोर शरीर को हृष्ट पुष्ट बनाने के लिए नियमित मूंग की दाल का सेवन करें।
दाद, खाज-खुजली | Itching : अगर आप दाद, खाज-खुजली की समस्या से परेशान है तो मूंग की दाल को छिलके के साथ पीस कर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगा लें इससे बेहद आराम मिलेगा।
बाल झड़ने की समस्या | Hair Problems : अंकुरित मूंग की दाल आपकी त्वचा से लेकर आपके बालों को निखारने में मदद करती हैं। अगर आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो आप अंकुरित दाल की एक कटोरी रोज़ सुबह नाश्ते में लें। ऐसा करने से आपके बालों को सही पोषण मिलेगा।
तो आज से ही अंकुरित मूंग की दाल का नियमित सेवन करें और रक्त अल्पता, हडि्डयों की बीमारियां, मानसिक तनाव, कब्ज़, अनिद्रा, बवासीर, मोटापा तथा पेट के कई अन्य रोगों से छुटकारा पाएं।