आयुर्वेद की सहायता से शराब की लत से छुटकारा पाये
शराब की लत बड़े बड़े घर व  रिलेशनशिप को खराब कर देती है, और ये आदत भी ऐसी है जो आसानी से नही जाती साथ ही इसके बारे में हर व्यक्ति से बात भी नही कर सकते, लेकिन आयुर्वेद व  होम्योपैथी में शराब छुड़ाने के कुछ नुस्खे बताये गए है, आइए जानते क्या है देसी नुस्खे।
www.allayurvedic.org

• शराब से  लत का छुटकारा पाने के 5 आयुर्वेदिक उपाय :
1. सेब का रस नियमित रूप से  पीने से और साथ ही भोजन के साथ सेब खाने से भी शराब कि लत में कमी आती है।
2. आसानी से उपलब्ध होने वाली शिमला मिर्च का  रस का सेवन दिन में दो बार आधा कप नाश्ते या भोजन के बाद करें । इसके नियमित सेवन शराब से अरुचि अपने आप आने लगेगी।
3. होम्योपेथी की एक medicine  सेलेनियम-30 आती  है, जिसके रेगुलर सेवन करने के बाद ड्रिंक करने की आदत अपने आप समाप्त हो जाती है, एक दिन में तीन बार सेवन करे।
4. 500 ग्राम देसी पीसी हुई अजवाइन पानी में दो दिन के लिए भिगो दें, फिर धीमी आंच पर इतना पकाएं कि पानी लगभग 2 लीटर रह जाए, ठंडा होने पर छान कर बोतल में भर दें, शराब कि तलब लगने पर 2  चम्मच सेवन से शराब बुरी लगने लगती है।
5. एक homeopathic दवा SPIRTAS GLANDIUM QUERCUS आती है, इसे दो महीने तक सुबह शाम दो-दो चम्मच गुलकन्द और दो चम्मच अश्वगंधारिष्ट बराबर पानी के साथ देते हैं, इसका उपयोग आप किसी होम्योपैथिक डॉक्टर से पूछ कर भी कर सकते है।
www.allayurvedic.org