- हाथों की खूबसूरती में आपके नाखूनों का विशेष योगदान होता है। नाखून में मजबूती और चमक की कमी होने पर आपका आकर्षक व्यक्तित्व में भी खामी नजर आने लगती है। फिर चाहे आप कितना भी मेकअप कर लें, इस कमी को छुपा नहीं पायेंगी। इन दिनों नेल आर्ट का चलन भी जोरों पर है। इसके लिए भी आपको मजबूत और लंबे नाखूनों की जरूरत होती है।
- लगभग हर लड़की को नाखून बढ़ाने का काफी शौक होता है और स्वस्थ और सुंदर नाखून आपके हाथों की सुंदरता बढ़ा देते हैं। इसलिए लगभग हर लड़की चाहती है कि उसके नाखून तेजी से बढ़ें और दिखने में खूबसूरत लगें। लंबे नाखूनों पर
- नेल पॉलिश लगाने पर वह और भी खूबसूरत लगते हैं। यहां तक कि स्वस्थ और लंबे नाखूनों पर आप नेल आर्ट करके दूसरों की तारीफें बटोर सकती हैं। लेकिन कई लड़कियों के नाखून अच्छी तरह से बढ नहीं पाते। या फिर अगर बढ़ते भी हैं तो वह जल्द टूट जाते हैं। अगर आपकी भी यहीं समस्या हैं तो लहसुन जैसा घरेलू उपाय आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है।