• स्वच्छ, सुंदर त्वचा हर औरत का सपना होता है। और इस के लिए बाज़ार में कैमिकल युक्त फेशिअल क्रीमो की भरमार है | जिस से बहुत सारे साइड इफैक्ट हो सकते हैं इसी लिए आज हम आप के लिए एक ऐसा फेशिअल पैक लेकर आये हैं जो आपकी त्वचा को 10 साल तक जवां बना देगा | इसमें केवल दो घरेलु समग्रिओं का उपयोग होता जो हैं बेकिंग सोडा और नारियल का तेल |
  • आप इस प्राकृतिक फेस क्लीनर का नियमित रूप से उपयोग करते हैं, तो आप आसानी से मुँहासे, दाग धब्बे ,चेहरे की सिअहियाँ और कई कॉस्मेटिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते है।साथ ही, यह प्रभावी ढंग से त्वचा की मृत कोशिकाओं, अतिरिक्त sebum और मलबे को हटाने अद्भुत काम करता है।
  • इसके इलावा ये त्वचा के छिद्रों की सफाई , मुहासों से छुटकारा और blackheads को रोकने में बहुत ही कारगर है|
  • इस औषधि का इतना प्रभावशाली होने की वजह इस में शामिल समग्रिओं का मिश्रण हैं बेकिंग सोडा त्वचा के ph लेवल को संतुलित करता है जिस से मुहासों को रोकने में मदद मिलती है।
  • दूसरी ओर, नारियल तेल अद्भुत जीवाणुरोधी, चिकित्सा और मॉइस्चराइजिंग गुणों से भरपूर है । यह त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार के लिए बेहद फायदेमंद है। www.allayurvedic.org

➡ सामग्री :

  • 2 चमच शुद्ध नारियल तेल (2 tsps. extra virgin coconut oil)
  • 1 चमच बेकिंग सोडा (1 tsp. baking soda (aluminum-free)

➡ दिशा-निर्देश :

  1. एक छोटी कटोरी में सामग्री ब्लेंड कर के एक पेस्ट की तरह मिश्रण बना लें ।
  2. अपने चेहरे पर इस पेस्ट को धीरे धीरे हलके हाथों से रगड़ें |
  3. लगभग 5 मिनट के लिए ऐसा करें |
  4. इसके बाद गुनगुने पानी से इसे साफ़ कर दें।
  5. नारियल तेल आपकी त्वचा को हाइड्रेट कर देगा इस लिए बाद में moisturizer का उपयोग करने की जरूरत नहीं है।