ईश्वर की बनायी गयी इस दुनिया को दखने का माध्यम केवल हमारी ऑंखें ही है और इनको उम्र के पड़ाव के साथ देखभाल की भी नितांत आवयकता होती है क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ हमारी आँखों के चारो तरफ क मांसपेशियां ढीली पड़ने लगती है और हमारी आँखें कमजोर हो जाती है। आंखों की रौशनी हमारे आहार और जीवनशैली पर भी निर्भर करती है।आँखों के सभी रोगों के लिए आंवला गुलाब जल ऑय ड्रॉप्स.

आवश्यक सामग्री:

  • 100 मिली शुद्ध गुलाब जल
  • 10 ग्राम सूखे आंवले

ऑय ड्रॉप्स बनाने की विधि.

  1. सबसे पहले सूखे आंवलों को शुद्ध गुलाब जल में डालकर अच्छी तरह डुबोकर रख दीजिये. इसको दो दिन तक डूबा रहने दीजिये, दो दिन के बाद इसे निथारकर एक साफ़ सूती कपडे को 8 तह दे कर इस कपडे से छान लें, इसके बाद इस जल को शीशी में भर कर रख लीजिए. आपकी आँखों की रौशनी बढ़ाने कि दवा बन कर तैयार है
  2. सुबह शाम आँखों को अच्छी तरफ साफ़ पानी से धुलाई कर के सीधे सो जाएँ और 2-2 बूँद दोनों आंखों में डालिए, उसके बाद कुछ क्षण चित लेटे रहें.
  3. इस दवा को डालने से आँखों की रौशनी बढती है, अगर आँखों में बहता पानी रुक जाता है, आँखों में ललाई दूर होती है, आँखों में जलन, चुभन, नेत्रदाह, एवम खुजली में विशेष आराम आता है