- स्त्री यो पुरुष, लड़की यो या लड़का, बेदाग व चमकदार चेहरे की ख्वाहिश तो सभी को होती है। यदि किसी के चेहरे पर दाग- धब्बे या फिर मुहांसे दिख जाए जो बड़ी ही शर्मिदगी महसूस होती है। भले ही यह कुदरती है लेकिन फिर भी हम सभी ऐसा करते है। सभी को चाहिए कि रंग भले ही साफ हो या सावला लेकिन चेहरे पर किसी तरह का कोई दाग या फिर पिम्पल ना निकल आए।
- ऐसे में किसी के सामने जाने में जो परेशानी होती है वो हम सभी बखूबी जानते हैं। लेकिन अब आपको इन दाग- धब्बों व कील मुहांसों से घबराने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं एक बहुत ही आसान व अचुक उपाय जिसे आज़माकर आप न केवल साफ त्वचा पाएंगे बल्कि साथ ही आपके चेहरे पर चमक भी आएगी।
- आपको बता दें कि इस उपाय की सबसे खास बात ये है कि इसे करने के लिए आपको कही भी बाहर नहीं जाना होगा और साथ ही ना ही आपके पैसे खर्च होगें। क्यों हैं न ये एक बहुत ही किफायती उपाय।
- बता दें कि इस नुस्खे के लिए आपको बस थोड़े से दही और चंद नीम के पत्ते चाहिए होंगे, जो कि आपको कही भी आसानी मिल सकते हैं। इसे इस्तेमाल से पहले आपको इसका पैक बनाना होगा, जो कि बहुत ही आसान है।
- नीम और दही के पैक को बनाने से पहले ये जानना बेहद ज़रुरी है कि आखिर इसके लिए नीम और दही का ही क्यूं चुनाव किया गया है। तो हम आपको बता दें कि पुराने समय में सुदंरता को कायम रखने के लिए लोग दही को इस्तेमाल में लिया करते थे।
- दहीं में मौजूद प्रोटीन, विटामिन व प्रोबायोटिक गुण व्यक्ति की संदरता व सेहत को बनाए रखता है। दही में पाए जाने वाला लैक्टिक एसीड त्वचा पर ब्लीचिंग एजेन्ट का काम करता है, जिसके कारण त्वचा पर चमक बनी रहती है।
- वही, अगर हम बात करे नीम की तो उसमें मौजूद एंटी- माईक्रोबियल गुण चेहरे के दाग- धब्बों को हटाने का काम करता है। इसीलिए अगर दही और नीम को एक साथ मिला लिया जाए तो यह पूरी तरह से चेहरे को तंदरुस्त बना सकता है
पैक बनाने के लिए सामग्री –
- नीम के पत्ते – 20
- दही – 2 चम्मच
- पानी – 2 चम्मच
बनाने की प्रक्रिया –
- पैक बनाने से पूर्व नीम के पत्तों को अच्छे से धो लें और जांच लें कि कही कोई कीड़ा लगा खराब पत्ता तो नहीं आ गया है। अब थोड़ा पानी डालकर पत्तों को मिक्सी में पीस लें।
- और अब उस लेप को चेहरे पर लगा लें, 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। सप्ताह में 2-3 बार इस प्रक्रिया को दोहराएं फर्क अपने- आप नज़र आने लगेगा।