हर किसी को अपनी रंगत गोरी चाहिये। बाजार में इतने ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट उपलब्‍ध हैं जो दावा करते हैं कि वह आपको 7 दिनों या महीने भर में गोरा बना देगें। पर क्‍या आप उन पर आंख बंद कर के विशवास कर लेती हैं। कुछ लोग इन बाजारू चीजों पर अपनी पॉकेट खाली करना पसंद नहीं करते और उसकी जगह पर घरेलू चीजे़ अपनाते हैं। घरेलू उपचार करने के लिये आपको कोई भी मंहगी चीज नहीं खरीदनी पडे़गी। इसके लिये आपको अपने चेहरे का ख्‍याल रखना पडे़गा। चेहरे की रंगत गोरी करने के लिये आपको दिन में कई बार चेहरा धोना, चेहरे पर फेस पैक लगाना या फिर नींबू, दही और पपीते से चेहरे की हर दिन मालिश करना आदि करना पड़ता है, आज हम आपको ऐसा उपाय बताएँगे जो इन सब से निजात दिला सकता है और झुर्रिदार, लटकती त्वचा को कसावदार ख़ूबशूरत बना देगा।

इस उपाय के लिए आपको नीचे बताई गयी चीज़ों की आवश्यकता होगी : 

  1. मुतानी मिट्टी का पाउडर
  2. अमरूद के पत्ते

बनाने की विधि :

  • अमरूद के पत्तों को कुचल दें और एक जालीदार कपड़े में इन्हें दबाएं जिससे इनका रस निचुड़कर बाहर निकल आये। अब एक साफ़ कटोरे में मुल्तानी मिटटी का पाउडर लें। इसमें अमरूद के पत्तों का रस जोड़ें और इस पैक को साफ चेहरे पर लगाएं। फिर इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें अंत में इसे धो डालें। यह उपाय कुछ ही दिनो में जवाँ बना सकता है।