रात में अकसर सोने से पहले या खाना खाते समय बिस्तर को अच्छे से झाड़ना तो अच्छी आदत है। इसके अलावा हमें इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि हमारे बेड के पास ये चीजें न रखी हों। वास्तु के अनुसार इन चीजों को पास रखकर सोने से घर में नकारात्मक ऊर्जा तो आती ही है साथ ही कई और तरह की पेरशानियों का सामना भी करना पड़ता है.
क्या न करे:
- बेड के सिरहाने पर नमक रखकर सोने से नकारात्मकता घर में प्रवेश कर जाती है और घर में पति-पत्नी में लड़ाईयां होने लगती है। इसलिए खाना खाने के बाद नमक को बेडरुम से हटा देना चाहिए। इसे बेड के पास रखकर बिल्कुल ना सोएं।
- अपने बेड के पास या नीचे अपना वॉलेट रखकर ना सोएं। वास्तु के अनुसार कहा जाता है कि इससे आपके गैरजरूरी खर्च बढ़ते हैं।
- बेड के नीचे जूते-चप्पल बिल्कुल भी न रखें। दरअसल बाहर से आए जूते चप्पलों को कमरे में बिल्कुल भी नहीं लाना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा तो आती ही साथ ही रात को बुरे सपने भी आते हैं।
- बेड रुम के पास पानी का जग पास रखकर नहीं सोना चाहिए कहा जाता है कि इससे चंद्रमा का ग्रहदोष हो जाता है और मानसिक विकार हो सकते हैं।