- आर्थिक तंगी या नकारात्मकता परेशानी कर रही हो तो ऐसी परेशानी से बचने के लिए किसी खास उपाय की जरूरत नहीं है। सिर्फ आपको ध्यान रखना है। इन छोटी छोटी बातों का, जिन्हें अगर घर की महिलाएं अपना लें तो घर में हमेशा बरकत बनी रहती है।
- घर की महिलाएं कई ऐसे काम करती है जो जाने अनजाने में पूरे घर-परिवार को नकुसान पहुंचा जाती है। इसका सीधा असर परिवार के लोगों के स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। तो आपको बताते है कि घर की महिलाओं को ऐसे कौनसे काम करने चाहिए और कौन से काम नही करने चाहिए-
कोन से उपाय करे :
- शाम को तुलसी के सामने दीपक जलाने से घर में बरकत होती है और घर में खुशाली आती है।
- उतर पूर्व के कोने को हमेसा साफ़ रखे, ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से हमेसा घर में शान्ति बनी रहती है और मंदिर को यही स्तापित करना चाहिए।
- घर में रोजाना घी और गुड़ का धुप देने से घर में शांति बनी रहती है और माहौल अच्छा रहता है।
- मुख्यद्वार को रोजाना धोये और हफ्ते में कम से कम एक बार गंगाजल व कच्चे दूध से साफ़ करे। ऐसा करने से घर में किसी भी तरह का कलेस नहीं होता है।