- कुछ लोग होते हैं जो हमेशा अपनी नाकामयाबियों के लिए किस्मत को दोष देते हैं। कुछ भी हो इन्हें सिर्फ अपनी किस्मत पर ही रोना आता है।
- अगर आप भी यही समझते हैं कि आपकी किस्मत आपका साथ नहीं दे रही है तो आज हम आपको रोटी का एक ऐसा छोटा और अचूक उपाय बता रहे हैं, जिसे रोज करने से आपकी किस्मत आपका साथ देने लगेगी।
कौन से उपाये करे किस्मत बदलने के लिए:
- सुबह घर में भोजन बने तो पहेली रोटी अलग निकाल के रखे. इस बात का ध्यान रखे की वो रोटी बाकी साड़ी रोटी से बड़ी हो ताकि उसस्के चार टुकड़े हो सके।
- अब इस रोटी के चार बराबर टुकड़े करे और उस्समे कुछ मीठा जैसे की गुड़ रख दे।
- रोटी का पहला टुकड़ा सबसे पहले गाये को खिला दे और घर में शांति की पार्थना करे।
- ग्रंथो के अनुसार गाये में सभी देवू-देवताओ का निवास होता है इसिलए सबसे पहला टुकड़ा गाये को खिला दे।
- रोटी का दूसरा टुकड़ा काले कुत्ते को खिला देना चाइये। इसे यमराज खुश होते है.
- तीसरे भाग को कौए को कहिअ दे जिसे पुराने पितृ खुश रहे और उनकी आत्मा को शांति मिले।
- और इस्सके आखरी भाग को भिखारी खिला दे इससे आप के घर में पैसे का वास रहता है।