अपने आसपास रहने वाले किसी भी व्यक्ति का स्वभाव और खास बातें जानने की इच्छा होना बहुत ही आम बात है। दूसरों के गुण और दोष जानना तो काफी लोग चाहते हैं, लेकिन आसानी से जान नहीं पाते हैं। यदि आप भी अपने आसपास रहने वाले मित्रों या सहकर्मियों के गुण या दोष जानना चाहते हैं तो यहां बहुत ही सरल तरीके से सभी लोगों के गुण-दोष बताए जा रहे हैं। यहां बताई जा रही विधि के अनुसार आप किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख से काफी कुछ जान सकते हैं। एक वर्ष में 12 माह होते हैं और हर माह में दिनों की संख्या अलग-अलग है। यहां दिनांक 1 से 31 तक की जन्म तारीख वाले लोगों की खास बातें बताई जा रही हैं। ज्योतिष से किसी भी व्यक्ति के स्वभाव को जानने की कई विधियां बताई गई हैं। इन विधियों में से एक विधि अंकशास्त्र भी है। व्यक्ति का जन्म जिस दिन होता है, उसका तारीख का असर जीवनभर बना रहता है। हर एक दिन का ग्रह स्वामी अलग-अलग होता है। ग्रह स्वामी के स्वभाव के अनुसार ही व्यक्ति का स्वभाव और आदतें बनती हैं।
जन्म तारीख से जानिए कुछ खास :
- 1 तारीख को जन्म लेने वाले जातक सकारात्मक सोच एवं कुशल नेतृत्व वाले होते है। जो भी काम हाथ में लेते उसे पूरा करके ही छोड़ते है। हर कार्य को योजना बनाकर करते है।
- 2 तारीख को जन्म लेने वाले जातक का कारक चन्द्र है अतः इनमे रचनात्मकता ,कलात्मकता और चंचलता प्रबल होती है। प्रेम के मामलो में भी इनको लाभ मिलता है।
- 3 तारीख को जन्म लेने वाले जातक का अंक ग्रह बृहस्पति होता है,इनके स्वामी गुरु है, इनको बृहस्पति विशेष रूप से प्रभावित करता है ये लोग किसी के अधीन नहीं रह सकते।
- 4 तारीख को जन्म लेने वाले जातक संवेदनशील ,गुस्सैल, बहुत जल्द बुरा मानने वाले होते है, अक्सर अकेलापन महसूस करते है।
- 5 तारीख को जन्म लेने वाले जातक बुद्धिमानी और तुरन्त निर्णय लेने वाले होते है। ये लोग फैशनेबल कपड़े पहनना पसन्द करते है।
- 6 तारीख को जन्म लेने वाले जातक हाई फाई स्टाईल से जीवन जीने वाले और लोगो को अपनी ओर आकर्षित करने वाले होते है इसलिए इनके मित्र भी अधिक होते है। प्रेम के मामलो में भी अग्रणी होते है।
- 7 तारीख को जन्म लेने वाले जातक स्वतंत्र विचार वाले, चंचल, आकर्षण व्यक्तित्व वाले होते है। प्रेम के धनी होते है।
- 8 तारीख को जन्म लेने वाले जातक हर बात को गहराई से सोचने वाले और स्पष्टवादी होते है।
- 9 तारीख को जन्म लेने वाले जातक स्व प्रेरणा से कार्य करने वाले, गुस्सैल, बहुत जल्द बुरा मानने वाले होते है, जल्दबाजी में निर्णय लेने वाले होते है।
- 10 तारीख को जन्म लेने वाले जातक रचनात्मक खोज करने वाले, जो भी काम हाथ में लेते उसे स्वयं पूरा करते है,हर परेशानियों को स्वयं दूर कर लेते है।
- 11 तारीख को जन्म लेने वाले जातक आकर्षक, बुद्धिमानी , रोमांटिक स्वभाव के होते है। हर कार्य को योजना बनाकर करते है।
- 12 तारीख को जन्म लेने वाले जातक अनुशासन प्रिय, निरन्तर प्रगति करने वाले, मनमौजी स्वभाव के होते है।
- 13 तारीख को जन्म लेने वाले जातक अलग अलग दृष्टिकोण से देखने वाले , मृदुभाषी, स्पष्टवादी होते है।
- 14 तारीख को जन्म लेने वाले जातक स्टाईलश, बुद्धिमान, रोमांटिक स्वभाव के होते है। इनके मित्र भी अधिक होते है।
- 15 तारीख को जन्म लेने वाले जातक लोगो को अपनी ओर आकर्षित करने वाले होते है,लेखक ,चित्रकार, कवि होते है।
- 16 तारीख को जन्म लेने वाले जातक चंचल, आकर्षण व्यक्तित्व वाले होते है। बहुत जल्द बुरा मानने वाले, अक्सर अकेलापन महसूस करते वाले होते है।
- 17 तारीख को जन्म लेने वाले जातक हर बात को गहराई से सोचने वाले, जिद्दी, लोगो को अपनी ओर आकर्षित करने वाले होते है।
- 18 तारीख को जन्म लेने वाले जातक गुस्सैल, जल्द बुरा मानने वाले होते है, जल्दबाजी में निर्णय लेने वाले होते है।
- 19 तारीख को जन्म लेने वाले जातक कुशल नेतृत्व वाले होते है। सकारात्मक सोच और जो भी काम हाथ में लेते उसे पूरा करके ही छोड़ते है।
- 20 तारीख को जन्म लेने वाले जातक में रचनात्मकता ,कलात्मकता और चंचलता प्रबल होती है। प्रेम के मामलो में रोमांटिक होते है।
- 21 तारीख को जन्म लेने वाले जातक किसी के अधीन नहीं रह सकते, इनके स्वामी गुरु है, हर बात को गहराई से सोचने वाले होते है।
- 22 तारीख को जन्म लेने वाले जातक मृदुभाषी, स्पष्टवादी, संवेदनशील बहुत जल्द बुरा मानने वाले होते है।
- 23 तारीख को जन्म लेने वाले जातक तुरन्त निर्णय लेने, बुद्धिमानी ,सकारात्मक सोच वाले होते है।
- 24 तारीख को जन्म लेने वाले जातक जिद्दी, लोगो को अपनी ओर आकर्षित करने वाले,हर बात को गहराई से सोचने वाले होते है।
- 25 तारीख को जन्म लेने वाले जातक गुस्सैल, बहुत जल्द बुरा मानने वाले, स्वतंत्र विचार वाले, अक्सर अकेलापन महसूस करते वाले होते है।
- 26 तारीख को जन्म लेने वाले जातक हर बात को गहराई से सोचने वाले और स्पष्टवादी होते है।
- 27 और 28 तारीख को जन्म लेने वाले जातक स्व प्रेरणा से कार्य करने वाले, परेशानियों को स्वयं दूर कर लेते है।
- 29 और 30 तारीख को जन्म लेने वाले जातक गहराई से सोचने वाले, अनुशासन प्रिय, निरन्तर प्रगति करने वाले, मनमौजी स्वभाव के होते है।
- 31 तारीख को जन्म लेने वाले जातक अलग अलग दृष्टिकोण से देखने वाले,मृदुभाषी, स्पष्टवादी होते है।