• आप सभी जानते है कि शैंपू हमारी रोजमर्रा जिंदगी का अहम हिस्सा है। परंतु आजकल बाजार में ऐसे बहुत सारे शैंपू मिलेंगे जो कई तरह की समस्याओं का छुटकारा करने का दावा करते हैं। परंतु इनमें से अधिकतर शैंपू हानिकारक होते हैं। जिसके इस्तेमाल से बाल और ज्यादा बेचैन होकर टूटने लगते हैं।
  • बालो की इन समस्याओं के लिए आज हम आपको इससे छुटकारा दिलाने के लिए एक खास आयुर्वेदिक उपाय लेकर आए हैं। यदि आप इन प्राकृतिक चीजों को शैंपू में मिला देंगे तो हमें पूर्ण विश्वास है कि आप को इस समस्या से छुटकारा जरूर मिलेगा और आपके बाल मजबूत घने चमकदार और लंबे होंगे। यह 2 चीजें क्या है? आइए जानते हैं।

एलोवेरा जेल और गुलाब जल ही क्यों :

  1. एलोवेरा जेल – आप सभी जानते ही होंगे कि एलोवेरा जेल हर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप शैंपू में थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाएं। इससे आप का डैंड्रफ तो जाएगा ही इसके साथ-साथ दो मुंहे बाल भी कम हो जाएंगे।
  2. गुलाब जल – बालों को सुलझे हुए और सिल्की बनाने के लिए गुलाब जल महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। इसके लिए आप गुलाब जल की दो टेबल स्पून शैंपू में मिलाएं। इसके इस्तेमाल से आपके बाल लंबे, घने और सिल्की बनेंगे। आप को शैंपू में यह 2 चीजें जरूर मिलानी चाहिए। इसके इस्तेमाल से आपके बाल लंबे, घने और सिल्की बनेंगे।

एलोवेरा के 10 फायदे :

  1. • नजले-खांसी में एलोवेरा का रस दवा का काम करता है. इसके पत्ते को भूनकर रस निकाल लें और आधा चम्मच जूस एक कप गर्म पानी के साथ लेने से नजले-खांसी में फायदा होता है।
  2. • जलने या चोट लगने पर एलोवेरा जेल या एलोवेरा को छिलकर लगाने से आराम मिलता है. जली हुई जगह पर एलोवेरा जेल लगाने से छाले भी नहीं निकलते और तीन-चार बार लगाने से जलन भी खत्म हो जाती है।
  3. • एलोवेरा का रस बवासीर, डायबिटीज और पेट की परेशानियों से निजात दिलाने में मदद करता है।
  4. • एलोवेरा का जूस पीने से कब्ज की बीमारी दूर होती है।
  5. • एलोवेरा के जूस से शरीर में खून की कमी को दूर किया जा सकता है।
  6. • फटी एड़ियों पर एलोवेरा लगाने से बहुत जल्दी ठीक हो जाती हैं।
  7. • एलोवेरा का जूस ब्लड में हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करता है।
  8. • एलोवेरा का रस मेहंदी में मिलाकर बालों में लगाने से बाल चमकदार और स्वस्थ होते हैं।
  9. • सरसों के तेल में एलोवेरा के रस को मिलाकर सिर धोनें से पहले लगाने से बालों में चमक आती है।
  10. • एलोवेरा को सरसों के तेल में गर्म करके लगाने से जोड़ों के दर्द को कम किया जा सकता है।