चमकदार त्वचा पाना हर लड़की की प्राथमिकता होती है। हालांकि बाजार में कई कॉस्मेटिक उत्पाद हैं जो आपकी त्वचा को बेदाग और उज्ज्वल करने की गारंटी देते हैं।

क्या आप उम्रदराज दिखने लगे हैं? एक स्टडी बताती है कि अगर आप 30 मिनट चेहरे का कसरत करें तो अपने उम्र से भी बहुत कम नजर आने लगेंगे मतलब जवां होने का अहसास होगा।

इसमें कहा गया है कि बढ़ती उम्र की महिलाएं स्किन ट्रीटमेंट की जगह नॉन-टॉक्सिक तरीका अपनाती हैं, जो कि उन्हें जवां दिखाने में मददगार हैं। इसके लिए वह घरेलू फेस पैक पर विश्वास ज्यादा करती है।

प्राकृतिक तरीके से निर्दोष, उज्ज्वल और स्वस्थ त्वचा पाने के लिए कई लोग नींबू का इस्तेमाल करते है, नींबू यह न केवल त्वचा को उज्ज्वल करने में मदद करता है, बल्कि अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं का भी इलाज करता है।

 

नींबू का रस और हल्दी पाउडर 

नींबू की प्रकृति अम्लीय होती है, जो त्वचा से अतिरिक्त तेल को समाप्त करने में मदद करता है। नींबू का रस त्वचा को सुंदर बनाने का काम करता है और त्वचा पर मौजूद निशानो को हल्का करने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री :

आधा चम्मच हल्दी पाउडर

आधा चम्मच नींबू का रस

बनाने की विधि और उपयोग का तरीका

एक कटोरी में हल्दी पाउडर और नींबू का रस लें और पानी के इस्तेमाल से एक पेस्ट तैयार करें। फिर इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और लगभग 10-15 मिनट तक छोड़ दें। फिर पानी की सहायता से अपनी त्वचा को धों लें।

 

इससे होने वाले फायदे

आपकी त्वचा को गोरा और नरम बनाए। दाग धब्बे और ब्लैक हेड्स को भी दूर करता है। अगर आप के डार्क स्पॉट्स दूर नहीं होते तो इस विधि को इस्तेमाल करने से आप के डार्क स्पॉट्स हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे। यह आपकी त्वचा को जवान बनाता है और आपको 40 की उम्र में भी 20 का दिखाता है

चेहरे की झुर्रियों को मिटाने और त्वचा को कसने का उपाय

अनार के छिलको के इस्तेमाल से झुर्रियों की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है, ये आपकी स्किन टोन के pH लेवल का संतुलन बनाये रखने में आपकी मदद करते है और इनको चेहरे पर लगाने से झुर्रियां दूर होती है।

आवश्यक सामग्री :

अनार के छिलके

निम्बू रस

शहद

बनाने और प्रयोग की विधि :

अगर आपके चेहरे पर पिम्पल्स की समस्या है तो इसे दूर करने के लिए अनार के छिलको को धूप में रखकर सुखा लें. सूख जाने पर इन्हे मिक्सी में डालकर पीस ले, अब इस पाउडर में नींबू रस और शहद मिलाएं।

अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. और जब ये सूख जाये तो इसे बाद गुनगुने पानी से धो दें।

इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे से पिम्पल्स की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। इससे चेहरा गोरा होगा और झुर्रियो धीरे धीरे समाप्त हो जाती है।

तुलसी, शहद और बेसन का फेस पैक

तुलसी औषधीय गुणों का भंडार है। ये आपको कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ ढलती उम्र में जवां रखने का भी काम कर सकती हैं। कई बार यूवी किरणों या फिर ढलती उम्र के कारण कोलेजन की तेजी से कमी हो जाती हैं।

इसकी कमी के कारण स्किन का कसाव खत्म हो जाता है। ऐसे में तुलसी काफी कारगर साबित हो सकती हैं।

कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी हैं कि तुलसी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन का रूखापन दूर करने के साथ-साथ झुर्रियां, पिंपल जैसी स्किन संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाकर खूबसूरत चेहरा प्रदान करती हैं। जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल।

वहीं शहद स्किन को खूबसूरत बनाने में मदद करता है। इसमें ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो झुर्रियों से मुकाबला करने में मदद करते हैं। इसके अलावा स्किन के पोर्सल में जमी अशुद्धियों को बाहर निकालने में मदद करता है।

तुलसी से फेसपैक बनाने के लिए सामग्री

1 कप तुलसी की पत्तियां

1 चम्मच बेसन

1 चम्मच शहद

ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले तुलसी की पत्तियों को मुलायम करने के लिए थोड़ी देर के लिए गर्न पानी में भिगो दें। इसके बाद इसका पेस्ट बना लें।

इसके बाद इस पेस्ट में बेसन और शहद डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। जब ये नैचुरल तरीके से सुख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।