मेष – आपको आपकी मेहनत के अनुसार फल प्राप्त होने वाला है। जीवन में डिसिप्लिन बनाए रखना आपके लिए जरूरी होगा। डिसिप्लिन के जरिए आपके कार्य आसानी से होंगे, साथ में आप तनावमुक्त रह पाएंगे। परिवार की बुजुर्गों द्वारा मिल रही सलाह की वजह से आपका जीवन से संबंधित नजरिया बदल सकता है।
करियर : वरिष्ठ अधिकारी के साथ चल रहे मतभेद को तुरंत मिटाने की कोशिश करें, वरना इसका परिणाम आपकी प्रगति के लिए नकारात्मक तरीके से हो सकता है। लव : पार्टनर और रिलेशनशिप के प्रति निष्ठा और विश्वास बनाए रखने की जरूरत होगी। हेल्थ : घुटनों का दर्द तकलीफदायक हो सकता है और इसे ठीक होने में वक्त लगेगा। लकी कलर : नीला, लकी नंबर : 1
वृषभ – काम जितने आसान नजर आ रहे हैं, उतने होंगे नहीं। किसी व्यक्ति के द्वारा आपके काम में दखलंदाजी देने की कोशिश की जा रही है। जिसे आप फिलहाल समझ नहीं पाएंगे। पैसों से संबंधित प्राप्त हुई स्थिरता भी कम होती नजर आएगी। खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण बनाए रखने की आवश्यकता है।
करियर : राजकीय क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को अपने काम के जरिए मान सम्मान प्राप्त होगा, लेकिन हर एक व्यक्ति विश्वास के पात्र नहीं है। इस बात की भी खबरदारी रखने की आवश्यकता है। लव : आपके रिलेशनशिप के बारे में परिवार के लोगों को खबर बाहरी व्यक्ति से मिलने की वजह से आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है। हेल्थ : कंधे और गर्दन में जकड़न महसूस हो सकती है। लकी कलर : ऑरेंज, लकी नंबर : 3
मिथुन – भविष्य से संबंधित बातों का तनाव आज अधिक नजर आएगा। जिस अवसर को आप अपने प्रगति की शुरुआत समझ रहे थे, वह अवसर अचानक से छीन लिया जा सकता है। जिसके कारण आप मनोबल खो सकते हैं, लेकिन बेहतरीन अवसर भी आपको निजी भविष्य में मिलने वाले हैं, इसलिए छोटी मोटी बातों का परिणाम अपने प्रयत्नपर बिल्कुल न होने दें।
करियर : विदेश से संबंधित शुरू किए गए कार्यों में रुकावट महसूस हो सकती है, फिलहाल इन कार्यों के द्वारा आपको अधिक फायदा प्राप्त नहीं होगा। इसलिए प्रयत्न भी अपनी क्षमता से अधिक न करें। लव : पार्टनर और परिवार के साथ बिताया हुआ वक्त आपको आनंद देगा। हेल्थ : बच्चों की सेहत संबंधी तकलीफ को दूर होने के लिए वक्त लग सकता है। लकी कलर : पर्पल, लकी नंबर : 3
कर्क – आप अपने खोए हुए विश्वास को पाने की कोशिश करेंगे। जितने भी अपयश आपने अनुभव किया है, उन अनुभवों के जरिए बड़े कार्य की शुरुआत करने का जज्बा आपका बना रहेगा। जीवन से संबंधित हर एक पहलू में प्रगति देख पाना संभव हो सकता है। आपको केवल अपनी इच्छाशक्ति और कार्यक्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता है।
करियर : काम से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने के लिए आज का दिन महिलाओं के लिए विशेष लाभदायक रहेगा। लव : पार्टनर के साथ चर्चा करते समय अपने अहंकार को बीच में न आने दें।, हेल्थ : एसिडिटी की समस्या जटिल हो सकती है।, लकी कलर : सफेद, लकी नंबर : 4
सिंह – यदि काम में रूचि कम हो रही है तो ब्रेक लेकर परिवार के लोगों के साथ थोड़ा वक्त बिताने की कोशिश करें। खुद की नजरों में अपने व्यक्तित्व को सुधारने की कोशिश आपको करनी पड़ सकती है। आप खुद के साथ अधिक कठोर व्यवहार और बड़ी अपेक्षाएं रख रहे हैं, जिसके कारण आपके द्वारा हुई छोटी-मोटी गलती की वजह से भी खुद के प्रति नाराजगी बनी रहेगी।
करियर : व्यापार से जुड़े हुए लोगों को परिवार के व्यक्ति के साथ मिलकर नए व्यापार की शुरुआत करना संभव हो सकता है। लव : वैवाहिक जीवन में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव नजर आएंगे। हेल्थ : फिजियोथेरेपी द्वारा बार-बार होने वाले बदन दर्द की तकलीफ से राहत मिल सकती है। लकी कलर : लाल, लकी नंबर : 9
कन्या – अपने कार्य क्षेत्र में आपबड़ी प्रगति हासिल कर पाएंगे और इसी प्रगति के कारण काम की जगह और समाज में भी आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। आपके विचारों में स्पष्टता नजर आएगी। जो बातें भविष्य से संबंधित बातों के लिए उपयुक्त नहीं हैं, उन्हें तुरंत जीवन से दूर करके आप महत्वपूर्ण बातों पर ही ध्यान टिकाए रखेंगे।
करियर : दस्तावेज से संबंधित महत्वपूर्ण काम आज पूरे होंगे और आपकी अपेक्षा के अनुसार प्रोजेक्ट की शुरुआत भी सकारात्मक तरीके से हो सकती है। लव : विवाह से संबंधित ले निर्णय लेते समय पार्टनर की अपेक्षा और उनकी आर्थिक स्थिरता का अंदाजा लेना आपके लिए महत्वपूर्ण होगा। हेल्थ : पाईल्स से संबंधित तकलीफ कुछ दिन सता सकती है। लकी कलर : नीला, लकी नंबर : 4
तुला – जीवन से संबंधित गंभीरता न रखने के कारण कुछ नुकसान आप अपने स्वभाव के कारण कर रहे हैं, लेकिन इसका एहसास आपको अभी भी नहीं हुआ है। खुद के विचारों में खोए न रहते हुए वास्तविकता पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। जो लोग बात को बिना समझे केवल आपका साथ देते रहते हैं, ऐसे लोग आपके मार्गदर्शक नहीं बन सकते, न ही गलतियां करने से आपको रोक सकते हैं, इसलिए अपनी संगत को भी सुधारने की कोशिश करें।
करियर : व्यापार से संबंधित पैसों के मामले में लिया गया रिस्क आपके लिए नुकसान का कारण साबित होगा। लव : कठिन परिस्थिति में पार्टनर आपका साथ दे रहे हैं, लेकिन वह आपका बारीकी से निरीक्षण भी कर रहे हैं, इसलिए अपने बर्ताव को तुरंत सुधारने की कोशिश करें। हेल्थ : सिर दर्द और माइग्रेन जैसी तकलीफ रहेगी। लकी कलर : पीला, लकी नंबर : 7
वृश्चिक – कुछ निर्णय आज आप के पक्ष में होंगे, लेकिन लिए गए निर्णय का नतीजा जानने के लिए वक्त लग सकता है। पैसों से संबंधित फायदा आपको नजर आ रहा है और उसी दिशा में आपके प्रयत्न भी जारी है। फिर भी सतर्कता रखने की आवश्यकता होगी। कोई आपके स्वभाव का गलत फायदा उठाने की आशंका बन रही है।
करियर : काम से जुड़े कायदे कानून और नियमों की जानकारी काम की शुरुआत में ही लेनी होगी, वरना आप किसी समस्या में फंस सकते हैं। लव : पार्टनर के साथ संबंध सुधारने लगेंगे, फिर भी कुछ बातों में आपके और उनके विचार विभिन्न है, इस बात को खुले दिल से अपनाना होगा। हेल्थ : आंखों से संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है। लकी कलर : नीला, लकी नंबर : 1
धनु – परिवार से दूर रहने वाले लोगों को परिवार की याद अधिक सता सकती है और आपके अंदर अकेलापन बढ़ा सकती है। मानसिक स्वरूप से आप परिवार की हर एक व्यक्ति के साथ जुड़े रहेंगे। फिलहाल जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी और पैसों की आवक भी बढ़ती हुई नजर आएगी।
करियर : सरकारी क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को महत्वपूर्ण काम सौंपा जा सकता है। यह काम कठिन होगा, लेकिन इसी काम के जरिए आपको प्रमोशन भी प्राप्त हो सकता है। लव : पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ सामंजस्य से बर्ताव करने की वजह से परिवार में भी सुख शांति बनी रहेगी। हेल्थ : बुजुर्गों को बदलते वातावरण की वजह से तकलीफ हो सकती है।, लकी कलर : ऑरेंज, लकी नंबर : 7
मकर – काम को ध्यान पूर्वक करने की आवश्यकता होगी। परिवार के लोगों में बिगड़ रहे संबंधों को ठीक करना आपके मध्यस्थ से संभव हो सकता है। बात चाहे काम से संबंधित हो या परिवार के लोगों से संबंधित, आपको केवल सच का साथ देकर योग्य बातों के लिए यह सहयोग देना है, इस बात का ध्यान रहें।
करियर : उच्च शिक्षण से संबंधित अवसर प्राप्त हो सकते हैं लेकिन फिलहाल छोटे-मोटे कोर्स इसको ही कर पाना संभव होगा। लव : पार्टनर के प्रति बनाए गए अपने नजरिए को बदलने की कोशिश करें। हेल्थ : पानी कम पीने की वजह से शरीर की गर्मी बढ़ सकती है। लकी कलर : हरा, लकी नंबर : 8
कुंभ – जिन बातों के कारण उदासी और नकारात्मकता महसूस हो रही थी, उन बातों की सच्चाई पता चलने के कारण विचारों में स्पष्टता और उत्साह फिर से आपको महसूस होगा। कोई व्यक्ति आप का उत्साह बढ़ाने की कोशिश करता रहेगा, जिसके कारण कठिन कार्यों को भी पूरा कर पाना आप से संभव हो सकता है।
करियर : काम की जगह आ रहे बदलाव को अपनाते वक्त की शुरुआत में तकलीफ होगी, लेकिन इसी काम को आप वक्त के साथ पूरे उत्साह के साथ कर पाएंगे।, लव : पति-पत्नी मिलकर पारिवारिक जिम्मेदारियों को ठीक से निभा पाएंगे। प्रेम संबंधों में भी सकारात्मक बदलाव नजर आएंगे।, हेल्थ : बच्चों की सेहत में बार बार आने वाले बदलाव आपको चिंतित करा सकते हैं।, लकी कलर : गुलाबी, लकी नंबर : 2
मीन – किसी निर्णय तक आप पहुंच नहीं पा रहे हैं या हर एक बात में कन्फ्यूजन महसूस हो रहा हो तो अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा और सकारात्मक बनाए रखने की जरूरत होगी। साथ में अपने स्वभाव और विचारों का भी अवलोकन करके खुद में बदलाव लाने की कोशिश करें। जितना आप खुद के प्रति रखा व्यवहार सुधरेंगे, उतनी बातें आसान तरीके से होती हुई नजर आएगी।
करियर : वरिष्ठ अधिकारियों से काम से संबंधित बातों को मान्यता प्राप्त होगी, लेकिन इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। लव : पार्टनर के द्वारा कमिटमेंट पाने के लिए उन पर अधिक दबाव न डालें। हेल्थ : यूरिन इन्फेक्शन की तकलीफ हो सकती है।, लकी कलर : लाल, लकी नंबर : 5