- धन प्राप्ति का यह एक तांत्रिक उपाय है, जिसे आप सिर्फ रविवार के दिन आज़मा सकते हैं। अपार धन-धान्य, सुख-समृद्धि, यश-वैभव, ऐश्वर्य और संपन्नता को पाने के लिए इसे एक बार अवश्य आजमाएं।
- अगर घर में नकारात्मक शक्तियां हुई, तो उनका असर तेजी से खत्म खत्म होगा और समस्त कार्यों में चमकदार सफलता मिलेगी।
क्या करना है रविवार की रात
- रविवार को सोते समय एक गिलास में दूध भरें और दूध से भरे इस गिलास को, सिरहाने रखकर सो जाएं।
- गिलास रखते वक्त सावधानी रखें,ताकि नींद में आपके हाथ से दूध गिर न जाए।
- सुबह उठकर, शुद्ध होकर इस दूध को ले जाकर, किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें।
- प्रत्येक रविवार यह टोटका दोहराएं, आपकी धन संबंधी हर तरह की समस्याएं दूर होंगी साथ ही धन-धान्य, सुख-समृद्धि, यश-वैभव, ऐश्वर्य, सफलता और संपन्नता से जीवन खुशहाल होगा।