➡ मोटापा नाशक कायाकल्प तेल (Obesity destructor rejuvenating oil) :
- ये सभी सामग्री पंसारी की शॉप में मिल जाएगी। हम बना कर कोई दवा नहीं बेचते है कृपया बार बार नहीं पूछे। बाजार में बनी बनाई नहीं मिलती है, किसी वैद्यजी से तैयार करवा लेवे या अपने हाथ से बनाये। पोस्ट में कमेंट्स देने से पहले पूरी पोस्ट 2-3 बार जरुर पढ़े, सब समझ में आ जायेगा।
- यह दिव्य चमत्कारिक तेल है । इससे बूढ़ा भी जवान जैसा हो जाता है। स्त्री का बाँझपन दूर होता है । मोटापा जड़ से नष्ट हो जाता है। कामशक्ति बढ़ जाती है। आयु बढ़ जाती है । रोगों से सुरक्षा होती है ।
- यह बेडौल शरीर को सुन्दर सुडौल कसा हुआ चिकना और कांतिवान बनाता है । इससे सभी प्रकार के दुर्गन्ध का नाश हो जाता है। www.allayurvedic.org
➡ दिव्य चमत्कारिक तेल बनाने की विधि :
- चन्दन, खस, प्रियंगु, इलाइची , गोरोचन, लोबान, अगर, कस्तूरी, कपूर, जावित्री , जायफल, कंकोल, सुपारी, लौंग, नली, जटामासी, कूट-रेणुका , तगर, नागरमोथा, नविन नख, बोल, दौना, चोरक शैलेय ,एलुआ , सरल, सतवन , जाख, आँवला,लजौनी घास, पदमाख , धाय के फूल, पुंडरिक , कचूर, अपामार्ग का पंचांग , धतूरे के पत्ते यह सभी 10- 10 ग्राम (अलग – अलग कूटकर जौ कूट कर ले या कूटकर सिलबट्टे पर पिसे )
- केसर – 2 ग्राम डाले।
- एक लीटर शुद्ध सरसों का तेल ।
- 4 लीटर पानी में घोंट कर 1 लीटर बेल के पत्तों का रस डाले । फिर घोंटे और आग पर धीमी आंच में गरम करके सब कुछ जला कर तेल रह जाने तक ठंडा करके निचोड़ कर छान लें ।
- ये सभी औषधियाँ आपको पंसारी की शॉप (जड़ी बूटी बेचने वाले) पर मिल जाती है। www.allayurvedic.org
➡ प्रयोग करने का तरीका :
- प्रतिदिन मालिश करके 1 घंटे बाद स्नान करे।
- 6 महीने प्रयोग करें । लाभ तो 15 दिन में नजर आने लगता है।