★ सेब 🍎 निम्बू 🍊 और लौंग यौन शक्ति 💏 के लिए ग़ज़ब का कारगर प्रयोग ★
📱 Share On Whatsapp : Click here 📱
- आजकल आधी से ज्यादा आबादी यौन कमजोरी का सामना कर रही है, इनमे नपुंसकता, स्वप्नदोष, धातु दोष आदि प्रमुख हैं, इसके अनेक कारण है जैसे हस्तमैथुन, अत्यधिक उत्तेजक फिल्मे, उत्तेजक लेख पढना, असंयमित खान-पान या शरीर में पोषक तत्वों के कारण, और दूसरी तरफ इनका इलाज करने के नाम से बाज़ार में बहुत ठगी चल रही है, जिसमे कोई चाह कर भी कुछ नहीं बोल सकता. ऐसे में ये साधारण सा दिखने वाला प्रयोग बेहद प्रभावकारी है. मगर इसमें नियमितता बहुत ज़रूरी है. आइये जाने ये प्रयोग… www.allayurvedic.org
➡ यौन शक्ति के लिए सेब 🍎 निम्बू 🍊 और लौंग का प्रयोग :
- एक सेब 🍎 लीजिये, अभी इस में जितनी हो सके उतनी लौंग लगा दीजिए। इसी तरह से एक अच्छा सा बड़े आकार का 🍊 नींबू लीजिए। इसमें जितनी ज्यादा से ज्यादा हो सके, लौंग लगाकर दोनों फलों को एक सप्ताह तक किसी बर्तन में ढककर रख दीजिए, और ये बर्तन किसी ठन्डे स्थान (फ्रिज) पर रख दीजिये, जिस से ये दोनों फल खराब ना हो सकें। एक सप्ताह बाद दोनों फलों में से लौंग निकालकर अलग-अलग कांच कि बोतल में भरकर रख लें। पहले दिन नींबू वाले दो लौंग और दुसरे दिन सेब वाले दो लौंग को बारीक कूटकर बकरी के दूध के साथ सेवन करें, अगर बकरी का दूध ना मिले तो देसी गाय के दूध को इस्तेमाल कीजिये। इस तरह से बदल-बदलकर 40 दिनों तक 2-2 लौंग खाएं। यह प्रयोग सेक्स क्षमता को बढ़ाने वाला बहुत ही सरल उपाय है।