- हम जो कुछ भी खाते है हमारा शरीर उसी का परिणाम होता है हम सब प्रदूषित वातावरण में रहते है ऐसे में सन्तुलित खुराक हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है आप जब मेडिकल चेकउप के लिए जाते है तो आपको पता चलता है की आपका ब्लड शुगर बाद गया है लेकिन आपको इसकी भनक तक भी नही होती ऐसी और भी बहुत सारी बीमारिया है जो साइलेंट किलर का काम करते है लेकिन आपको यह भी मानना ही पड़ेगा की यह सब बीमारिया आपके खान पान की वजह से होती है। www.allayurvedic.org
- Diabetes एक बहुत ही आमोर खतरनाक बीमारी है भारत में हर पांच में से एक को डायबिटीज है मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिसमे रोगी के शरीर में खून में गुल्कोज की मात्रा बढ़ जाती है ऐसा दो वजह से हो सकता है या तो आपका शरीर पर्याप्त मात्रा में इन्सुलिन produce नही कर रहा है या फिर आपके Cells प्रोड्यूस हो हरि इन्सुलिन पर प्रतिकिर्या नही कर रह है इन्सुलिन एक हार्मोन्स है जो आपके शरीर में कार्बोहाइड्रेट और फैट के मेटोबॉलिज़म को कण्ट्रोल करता है मेटोबोलिसिम का अर्थ है उस प्रकिर्या से जिससे शरीर खाने को पचाता है ताकि शरीर को ऊर्जा मिल सके और विकास हो सके।
➡ अंडे से शुगर का इलाज :
- पहले अंडे को पानी में उबाल ले उबलने के बाद अंडे का छिलका उतार ले और फोर्क से उसमे जगह जगह छेद कर ले और किसी बर्तन में डालकर ऊपर से सिरके का छिड़काव कर ले और पूरी रात इसे वैसे ही छोड़ दे और दूसरे दिन अंडे का सेवन गर्म पानी के साथ करे कुछ ही दिनों में शुगर के टेस्ट करे और अपनीपुरानी रिपोर्ट से मिलाये आपको फर्क खुद ही दिख जायेगा।