परिवार में नहीं चाहते किसी तरह का क्लेश, तो पहले ठीक करें बेडरुम का वास्तु

  • हमारा घर कितना ही छोटा क्यों न हो लेकिन खुश रहने के लिए ज़रुरी है घर के माहौल का खुशनुमा होना। और ये संभव केवल तब हो सकता है जब आपके घर का वास्तु ठीक हो। वास्तु का हमारे जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। 
  • तो अगर हमें खुश रहना है तो सबसे पहले हमारे घर का वास्तु ठीक करना होगा, और खास कर बेड रुम का क्योंकि ये हिस्सा घर का सबसे ज़रुरी हिस्सा होता है।
  • अगर घर का वास्तु ठीक है तो आपके घर में केवल सकारात्मक शक्तियां ही प्रवेश कर सकती है, जिससे घर का माहौल खुशहाल बना रहता है। ऐसे में आवश्यकता है कि हम इस बात का पुरा ध्यान रखें कि खासतौर पर हमारे शयनकक्ष का वास्तु ठीक हो।

इन बातों का ख्याल रखें:

  • आपको बता दें की वास्तु अनुसार बिस्तर पर आपको केवल लाल, गुलाबी और बैंगनी रंग के ही चादर बिछाने चाहिए। ये रंग सकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
  • ध्यान रहे कि आप जो भी चादर बिछाए उसपर गुलाब के फूलों के अलावा और कोई फूल ना बना हो।
  • वास्तु अनुसार बेडरुम की दिवारों पर गुलाबी, बैंगनी व निले रंग का ही पेंट लगा होना चाहिए।
  • बेडरुम के दिवार पर आप समुद्र की या फिर घोड़ों की तस्वीरे लगा सकते हैं, इससे घर में सकारात्मक शक्तियों का प्रवाह होता है।
  •  ख्याल रहे कि शयनकक्ष में हर वक्त पर्याप्त रौशनी रहे, और भगवान की कोई भी मुर्ती उस रुम में ना रखें।