- कई बार इंसान को शरीर से जुड़ी कुछ सामान्य परेशानियां अक्सर सताती है, लेकन मामूली बिमारी होने का कारण हम उन्हे नज़रअंदाज़ करना ही बेहतर समझते हैं। मगर हम ये भूल जाते हैं कि ये मामूली परेशानियां बढ़ते- बढ़ते एक दिन एक भयानक बीमारी का रुप ले लेती है। जिसका हर्जाना हमे बड़ी कीमत चुका कर या फिर हमारी जान देकर भरना पड़ता है।
- ऐसी ही कुछ आम बीमारी है जो इंसान को अक्सर परेशान करती है लेकिन असल में संकेत होता है कि आपके शरीर में मौजूद है कुछ ऐसे खतरनाक परजीवी (पैरासाइट्स)। जो कि धीरे- धीरे आपके इम्यून सिस्टम को कम्ज़ोर कर आपके शरीर को खोखला करते जाते हैं। हमें ज़रुरत है इन छोटी परेशानियों का इलाज कर आने वाली बड़ी बीमारी से बचने की।
- तो अब देरी किस बात कि आइए जानते हैं कि ये कौन सी सम्सयाएं है जिन्से हम जान कर सकते हैं कि हमारे शरीर में मौजूद है ये पैरासाइट्स –
कैसे लागए समस्या का पता:
- पेट में दर्द और सूजन: परजीवीओं का सबसे पहला और महत्वपुर्ण काम होता है पेट में मौजूद पोषण तत्वों का को नष्ट करना। जिसके कारण इंसान की पाचन क्रियाएं असंतुलित हो जाती है, जो की पेट में गैस, पेट दर्द व सूजन को बढ़ावा देता है।
- कब्ज़ और दस्त: पाचन तंत्र में गड़बड़ी के कारण व्यक्त को कब्ज़ व दस्त की परेशानी झेलनी पड़ती है जो की अंत में जाकर डायरिया का भी रुप ले सकती है।
- अनिद्रा: अगर आपको अच्छी नींद नहीं आती या फिर आप अपनी नींद पूरी नहीं कर पाते, तो समझ ले की आपके शरीर में कुछ खतरनाक परजीवी मौजूद है जो कि आपकी तंत्रिका तंत्र से छेड़छाड़ कर रहें है।
- बदन का टूटना: अक्सर आपको शरीर के अलग- अलग अंगों में दर्द व अकड़न महसूस होती है तो ये लक्षण है शरीर में पैरासाइट्स के मौजूदगी के।
- दांतो का पीसना: अधिकांश ऐसा छोटे बच्चो में देखा जाता है कि वे नींद में भी अपने दांत पीसते रहते है, ऐसा तब होता है जब पेट में कीड़े होते हैं।