जिस तरह रुखी त्वचा वालो को हर मौसम में दिक्कतो का सामना करना पढता है वैसे ही ऑयली स्किन वाले भी परेशान होते है| उन्हें किल – मुहांसे की समस्या ज्यादा होती है | साथ ही चेहरे का मेकअप यदि करना हो तो यह भी उनके लिए चुनौती भरा होता है | एसे लोगो को सबसे बड़ी समस्या चेहरे का चिपचिपा होना है जिसके लिए वे बार बार चेहरे को  धोते रहते है | इससे बचने के लिए कुछ प्राक्रतिक फेसपैक है जिसे आप उपयोग में ले सकते है |

  1. चंदन-मुल्तानी मिट्टी फेसपैक : त्वचा पर नेचुरल कोमलता देने के लिए चंदन और मुल्तानी मिट्टी से तैयार फेसपैक लगा सकते है | इसके लिए बराबर मात्रा में चंदन और मुल्तानी मिट्टी ले ले | इसमें एंटीबैक्टिरियल गुण वाली हल्दी को एक्ने को भी मिला सकते   है | तीनो को अच्छे से मिलाकर इसमें 3 – 4 चम्मच दूध डालकर इसका अछे से पेस्ट बना ले | इसे फिर अपने चेहरे पर लगा दे और गुनगुने पानी से चेहरे को धोले |
  2. दही-मौसमी फेसपैक : इस फेसपैक को बनाने के लिए 3 चम्म्च नारंगी के छिलके का पाउडर और 2 चम्मच दही चाहीये होगा| अच्छा पेस्ट बनने लिए दही अच्छा होना चाहिये | दही को अच्छी तरह से हिलाए फिर इसमें नारंगी के छिलके का पाउडर डाल दे और अच्छी तरह से मिलाले पेस्ट तैयार होने पर चेहरे पर इसे लगा ले और कुछ समय बाद पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धोले अगर आप को यह पोस्ट पसंद आई तो प्लज़ी पोस्ट को लाइक,कमेंट,शेयर करे और हमे फॉलो करे और हमारी सारी पोस्ट जरुर पढ़े|