- आज के ज़माने में छाती पर बाल होना किसी को पसंद होता है और किसी को नहीं भी. खासकर जो युवा जिम करते हैं वे हमेशा अपनी छाती के बाल साफ़ रखना पसंद करते है. तो दोस्तों आज हम आपको बता दें की छाती पर ज्यादा बाल होना काफी शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार जिस भी व्यक्ति की छाती पर या बाजुओं पे ज्यादा बाल होते है उनके पास धन की कमी नहीं होती।
- जिन भी पुरुषों की छाती पर अधिक बाल होते हैं वे बहुत ही संतोषी प्रवृति के होते हैं. वो अपनी दिनचर्या के अनुसार ही अपना जीवन व्यतीत करते हैं। ऐसे लोगों के पास धन की कमी नहीं होती. जितना भी धन उन्हें चाहिए होता है उनको उतना धन आसानी से मिल जाता है और ऐसे लोगों को कुछ भी खरीदने के लिए सोचना नहीं पड़ता। ऐसे लोग बहुत हिम्मत वाले होते हैं। समय आने पर ये कोई भी मुश्किल काम करने से पीछे नहीं हटते. और सबसे अच्छी बात ये होती है की इनकी आय के जो स्त्रोत होते हैं वो एक जगह से नहीं होते. इन्हे धन एक से अधिक स्त्रोतों से प्राप्त होता है। तो इसलिए इन्हे धन की की कमी कभी महसूस नहीं होती।
<link rel=”amphtml” href=”http://allayurvedic.org/2017/11/facts-about-hairs-n-chest.html/amp/”>