- अगर हम अपने शारीरिक अंगों को ध्यान से देखें तो अचम्भा होता है की कुदरत ने कितनी कमाल की चीज बनायीं है। हमारी त्वचा पर बने रोमछिद्र, हाथ पैरों के नाखून, हाथों पर बनी टेढ़ी मेढ़ी लकीरें हमारे इन अंगों को पूरा करती है लेकिन ये चीजें यूँ ही नहीं बनती हर किसी का एक मतलब है. जैसे त्वचा के ऊपर बने रोमछिद्र, अगर ये न हों तो हमारी त्वचा सांस कैसे लेगी। त्वचा जब सांस लेती है तो इन रोमछिद्रों की वजह से ही लेती है. यदि ये बंद हो जाएँ तो त्वचा बेरंग हो जाती है। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको नाखूनों के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम इन पर बने निशानों के बारे में बात करने जा रहे हैं।
अंगूठे के नाख़ून पर है आधा चाँद होने का मतलब :
- नाखूनों में एक चीज देखने को मिलती है वो है अर्ध चंद्राकार। तो दोस्तों ये क्यों होता है और इसका मतलब साइंस ने ये बताया है की अगर किसी व्यक्ति के अंगूठे पर ये आधा चाँद दिखता है तो ये उस व्यक्ति के स्वास्थय के बारे में बताता है की वो कितना स्वस्थ है। और अगर ये निशान किसी के अंगूठे पर न हो तो समझो वो इंसान बहुत कमजोर होगा और उसकी पाचन शक्ति भी कमजोर होगी। तो ये निशान हमे बताता है की आप कितने तंदरुस्त हैं। ये निशान सफ़ेद रंग का नहीं होता लेकिन नाखूनों की वजह से ये सफेद दिखता है। और अगर किसी को नाखून पर चोट लग जाने से ये निशान भी टूट जाए तो दोबारा नाखून आने की सम्भावना भी कम हो जाती है।