मेष राशिफल (Aries Horoscope)- आज के दिन किसी बात पर गुस्सा होकर कटु शब्दों का प्रयोग न करें, क्योंकि व्यवहार और वाकपटुता से हर कठिनाई को परास्त करने में सक्षम . अचानक धन का व्यय होता नजर आ रहा है. मानसिक तौर पर व्यस्त रहें. सॉफ्टवेयर क्षेत्र से जुड़े लोगों को नये प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिलेगा।
व्यवसाय में संबंधों का संतुलन बनाकर रखें, तो वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों के साथ भी विनम्र व्यवहार रखना होगा. युवाओं को आजीविका के लिए कुछ धैर्य रखने की जरूरत होगी. विद्यार्थी कठिन विषयों पर अभ्यास बढ़ाएं. रक्त चाप के रोगी मानसिक दबाव न लें. परिवार का कोई सदस्य बीमार है तो उनकी सेवा करें।
वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- आज के दिन प्रयास में कोई कमी न रखें, जो भी काम हाथ में लें उसे पूरा करके ही दम लेना चाहिए. कला जगत से जुड़े लोगों को प्लेटफार्म मिलेगा. प्रदर्शन बेहतर बनाने के लिए जी-जान चाहिए. ऑफिशियल मीटिंग के दौरान सजग रहें. होम अप्लायंसेज के व्यापारी लाभ कमाने के लिए संपर्कों को एक्टिव रखें।
स्वास्थ्य उपकरण या दवाएं बेचने वालों के लिए समय बहुत अच्छा है. युवा वर्ग करियर को लेकर परेशान हो सकते हैं. स्वास्थ्य में आज वृद्ध लोग लापरवाही बिल्कुल न करें. जीवनसाथी के साथ मतभेद होने की आशंका है. विवाद नियंत्रण में रखें और घर की बात घर में ही रखनी चाहिए।
मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)-आज का दिन सप्लाई चेन में कोई भी कमी न आने दें, काम सुचारू रूप से होते रहना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर सकारात्मक और संयमित बने रहना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. ऑफिस में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को उपहार दें. सहकर्मी महिलाओं के प्रति व्यवहार अच्छा रखें।
अगर वह बॉस हैं तो आदर में कोई कमी न आए. कारोबार को लेकर नए कॉन्ट्रैक्ट या समझौते भी होने की संभावना है. युवा वर्ग किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होंगे, जिससे मनोबल बढ़ेगा, दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहें. स्वास्थ्य को देखते हुए ठंडे पानी का सेवन करने से बचें. पितामह की सेवा करें, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- आज के दिन मोटिवेट रहना है और दूसरों को भी रखना है. वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से वरिष्ठ लोगों की सलाह से काम करें तो बेहतर परिणाम मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को नई कंपनी से ऑफर मिल सकता है. फाइनेंस का काम करने वालों के लिए अच्छी डील मिल सकती है।
कारोबार के नये प्रपोज़ल मिल सकते हैं. पार्टनरशिप में काम शुरू करने वाले शर्तों और लाभ के तथ्यों को स्पष्ट . युवा सकारात्मक बने रहें. सेहत में महामारी को लेकर लापरवाही न करें. घरेलू संपत्ति में निवेश कर सकते हैं. पारिवारिक सदस्यों में खासतौर पर छोटे भाई को मदद की आवश्यकता पर बिना प्रतीक्षा किए करना चाहिए।
सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- आज के दिन चिंतन करने से बचें. अनावश्यक चिन्ता सेहत नरम कर सकती है इसलिए चिंतामुक्त रहते हुए प्रसन्न रहने में फायदा है. आध्यात्मिक बाते, यात्रा का अवसर हाथ से न जाने दें. नौकरीपेशा लोग हिसाब-किताब को लेकर सजग रहें, अपनी सैलरी व टैक्स से संबंधित गलतियों के प्रति सजग रहें. कारोबारी इलेक्ट्रॉनिक सामान से अच्छा लाभ कमा पाएंगे।
मेडिकल उपकरण, दवाएं या सर्जिकल आइटम का कारोबार करने वालों को मनमुताबिक लाभ होगा. पार्टनरशिप में व्यवसाय करने वालों को भी आर्थिक रूप से सचेत रहना होगा. व्यापार में आंख बंद कर भरोसा करना घातक हो सकता है. परिवार में सभी के साथ संबंध मधुर।
कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)-आज के दिन चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन हताशा त्याग कर तो चुनौतियों को धूल चटा देंगे. जॉब में परिस्थितियां थोड़ी तनावपूर्ण होती नजर आ सकती हैं. उच्चाधिकारियों से ऊंची और तीखी बात कतई न करें. कारोबारी कानूनी कार्यवाही से संबंधित मामलों में सजग रहें।
प्रतिष्ठान संबंधी सभी कानूनी दस्तावेज पूरे रखें, अचानक आवश्यकता पड़ने पर परेशानी से बचे रहेंगे. युवाओं को मेहनत का सार्थक परिणाम मिलेगा. बीमार चल रहे लोगों को अपना खान-पान अच्छा रखना होगा, हालांकि स्वास्थ्य संबंधित मामलों को लेकर पूरी तरह सजग रहें. अपनों की सेहत की चिंता रहेगी. परिवार में माहौल सुखद होगा।
तुला राशिफल (Libra Horoscope)- आज के दिन ईश्वर का ध्यान करते रहना होगा. सकारात्मक भाव का निर्माण होगा. ऑफिस में आलस्य और लापरवाही बिल्कुल भी न करें. ऑफिस में नकारात्मक सूचना मिलने की आशंका है. जिससे मूड ऑफ हो सकता है. आज सहकर्मियों के कार्य की जिम्मेदारी भी मिल सकती है।
नए लोगों से मिलते समय विनम्रता बनाए रखनी होगी. व्यापारी अधीनस्थों की मदद करें और धैर्य रखें. युवा वर्ग क्रोध पर नियंत्रण रखें. सेहत को लेकर दर्द परेशान कर सकता है खास तौर से कान में दर्द होने की आशंका है. घर के छोटों की संगति पर ध्यान दें. परिवार के बड़े सदस्य इस बात की निगरानी जरूर करें।
वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- आज महत्वपूर्ण कामों को करते हुए गलती हो सकती है, इसलिए एकाग्रता बनाए रखें. नीचे काम करने वालों द्वारा किये कार्यों को एक बार स्वयं चेक अवश्य कर लें. किसी की मदद करने का मौका मिले तो हाथ से जाने न दें. ऑफिस में भी सभी का सहयोग करें. मानसिक तौर पर तैयार रहें।
अनजान व्यक्ति विश्वासपात्र बनकर आपको ठग सकता है. व्यापार चलाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. पार्टनर के साथ विवाद की स्थिति पर संयम से काम लें. युवा वाहन संभलकर चलाएं. सेहत में दुर्घटना की आशंका है, जिससे बड़ी चोट लग सकती है. भाई को स्वास्थ्य संबंधित मामलों में सजग रहने की सलाह दें।
धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- आज के दिन यदि आर्थिक मदद की आवश्यकता है और आप लगातार ईश्वर से प्रार्थना भी कर रहे हैं तो ऐसे में अपनों का सहयोग प्राप्त होगा. आजीविका के लिए अच्छे अवसर मिलेंगे. कोई काम कल के लिए न टालें. होटल, रेस्टोरेंट या खाद्य सामग्री का कारोबार करने वालों को नियम और कानून का पूरी तरह पालन करना चाहिए।
श्वास के रोगी को दवाओं को नियमित सेवन करना चाहिए, दिक्कत बढ़ती नजर आए तो डॉक्टर से संपर्क करने में देरी न करें. कोई उलझन महसूस हो रही है तो अपने मन की बात परिवार वालों से साझा करें, सोच-विचार न पड़े बल्कि चर्चा करें।
मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)-आज उत्साहित रहना होगा. में भी अवसर तलाशने होंगे. सकारात्मक खोज जारी रखें. हर बात को पॉजिटिव तरीके से लेना फायदेमंद होगा. टीम को एकजुट रखें और भविष्य की चुनौतियों के लिए मानसिक तौर पर मजबूत रखने का प्रयास करें. कारोबारी वर्ग को अपने साथ-साथ वरिष्ठों के अनुभव का लाभ मिलेगा।
ग्राहकों को लुभाने के लिए स्कीम या ऑफर भी लाना लाभप्रद होगा. किसी मित्र के व्यवहार से मन खट्टा हो सकता है लेकिन आपको क्षमावान ही रहना होगा. सेहत में कब्ज की समस्या हो सकती है. अधिक से अधिक पानी पीएं, अन्यथा डिहाइड्रेशन की परेशानी उभर सकती है. विवाह योग्य लोगों के लिए रिश्ते आ सकते हैं।
कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- ऊर्जा को सही दिशा में बनाए रखने का प्रयास सार्थक फल देगा. वर्तमान में नियमों का पालन अति आवश्यक है. कामकाज से लेकर स्वभाव की कमियों को दूर करते चलना होगा. ऑफिस में स्टाफ की कमी या नया प्रोजेक्ट शुरू होने के चलते काम का दबाव बना रहेगा।
जितने धैर्य और कुशलता के साथ आप तनाव को हैंडल करेंगे उतनी ही जल्दी आपके उन्नति के द्वार खुलेंगे. नौकरीपेशा लोग नए संपर्कों से लाभ ले पाएंगे. ग्रॉसरी का कारोबार करने वालों को आज स्टाक पूरा रखना चाहिए. अनिद्रा रोगों को न्योता दे सकती है. परिवार से दूर हैं तो वीडियो कॉल कर संपर्क करें।
मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- आज मेहनत से पीछे नहीं हटना होगा. विरोधी आपके खिलाफ षड़यंत्र कर सकते हैं. कामकाज और अच्छा हो इसके लिए मजबूत प्लानिंग करनी पड़ेगी. नौकरी कर रहे लोगों को आर्थिक मामलों को लेकर प्लानिंग करने की जरूरत है. अचानक बड़े खर्च या खरीदारी की स्थिति बन सकती है।
सामाजिक कार्यों को लेकर सक्रिय रहें. स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी अपने स्तर से प्रयास करते रहें. व्यवसाय में नयी तकनीक के कारण आपको लाभ होगा. युवाओं को संगति का बहुत ख्याल रखना होगा. गठिया रोगी व घायल व्यक्तियों को दर्द अधिक हो सकता है. घर में आवश्यकता चीजों की खरीदारी कर सकते हैं।