मेष राशिफल (Aries Horoscope)- आज के दिन दिनचर्या को संतुलित रखते हुए काम के साथ-साथ आराम को भी महत्व दें. जॉब से संबंधित मुश्किले सुलझती नजर आ रही है. ऑफिशियल यात्रा के लिए तैयार रहें. यदि कार्य के सिलसिले में यात्रा करनी पड़े तो प्रसन्नता के साथ सफलता का पताका लहराए. कारोबार में मुनाफे के योग हैं, हालांकि छोटे नुकसानों को लेकर सजगता बनाए रखनी चाहिए. विद्यार्थी वर्ग कठिन विषयों को सुलझाने के लिए पिता की सहायता लें. स्वास्थ्य की दृष्टि से दर्द और थकावट के साथ बीपी की समस्या भी महसूस होगी. घर से संबंधित कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे अपमान जनक स्थिति का सामना करना पड़े. मन अशान्त रहेगा। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। परिवार की समस्याओं पर ध्यान दें। रहन-सहन कष्टमय हो सकता है। सेहत का ध्यान रखें। स्वास्थ्‍य को लेकर सतर्क रहें। रहन-सहन कष्टमय रहेगा। धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा। कारोबार में व्यवधान आ सकते है।

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- आज के दिन लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए वाणी में मिठास बनाए रखना होगा, क्योंकि तीखे-बोल सदैव कार्य को बिगाड़ने वाले होते हैं. आप पेशे से यदि डॉक्टर हैं तो आज बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता है. व्यापार में नये सम्बन्ध लाभकारी सिद्ध होंगे. युवा वर्ग को अपने हुनर को मांझना पड़ेगा, यदि नई नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए पुनः किताबों को खोलना चाहिए. जो लोग शराब का सेवन करते हैं, उन्हें अब सजग हो जाना चाहिए, नकारात्मक लत आपको घातक बीमारी दे सकती है. परिवार के साथ समय व्यतीत करें, गपशप और हल्की बातें माहौल को खुशनुमा कर देंगी. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के मनोभाव हो सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। माता-पिता का साथ मिलेगा। आत्‍मविश्‍वास से परिपूर्ण रहेंगे। मानसिक शांति रहेगी। धार्मिक कार्यों में व्‍यस्‍तता बढ़ सकती है। परिश्रम की अधिकता रहेगी।

 

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- आज के दिन चिंता को दूर रखने के लिए दिनचर्या में बदलाव करना लाभकारी सिद्ध होगा. मनोरंजन, गपशप, एवं रुचिकर कार्य कर सकते हैं. किसी के विपक्ष में निर्णय लेने से पहले सोच-विचार अवश्य कर लें, आपका एक फैसला दूसरे की लाइफ बदल सकता है. व्यापार में उतार-चढ़ाव की परिस्थितियाँ रहेगी लेकिन अच्छे परिणामों को पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने से पीछे नहीं हटना है. युवाओं को स्वयं को अपडेट करने के साथ-साथ संपर्कों में भी तेजी लानी होगी. सेहत को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है, लगातार तेल-मसाले वाले खानपान से कुछ समय दूर रहना सही होगा. घर के धार्मिक कार्यों में हिस्सा लें. मन में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। नौकरी में एक-दूसरे से व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे। शैक्षिक कार्यों में सुधार होगा। सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- आज के दिन प्रखर बुद्धि कठिन काम को भी सरल कर देगी, तो वहीं दूसरी ओर मनोकामना की पूर्ति भी होती नजर आ रही है. घर हो या ऑफिस वाणी से किसी के लिए कटु मत बोलिए. खुदरा व्यापारियों को आर्थिक मामलों में कुछ तंगी का सामना करना पड़ सकता है. लोहे के व्यापारियों को लाभ होगा. विद्यार्थी वर्ग अपने समय को बिल्कुल भी बर्बाद न करें. स्वास्थ्य में चेस्ट कंजेशन जैसी दिक्कतें हो सकती है, जिन लोगों को कई दिनों से खांसी आ रही है वह डॉक्टर की सलाह अवश्य ले. महिलाओं को कलह विवाद से बच के रहना चाहिए क्योंकि घरेलू बातें मन व्यथित कर सकती है. मानसिक शान्ति‍ रहेगी, परन्तु आत्मविश्वास में कमी रहेगी। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं। परिवार का साथ रहेगा। मन में नकारात्‍मक विचारों का प्रभाव हो सकता है। परिवार की समस्‍याएं परेशान कर सकती हैं। स्‍वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें। लाभ के अवसर म‍िलेंगे।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- आज के दिन लोगों से मिलना और बात-चीत करना सार्थक होगा, साथ ही बड़ों की बातों का तीखा जवाब न दें नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं. पुलिस विभाग से जुड़े लोगों के लिए दिन महत्वपूर्ण होगा, कार्य को लेकर काफी सक्रिय रहेंगे. ऑफिस में आपकी प्रतिभा का बेहतर मूल्यांकन होगा बशर्ते इसका शानदार प्रदर्शन भी करते रहना चाहिए. कारोबारियों को बड़े क्लाइंट से बेहतर तालमेल बना कर रखने चाहिए. सेहत की बात करें तो जिनको यूरिन इंफेक्शन से संबंधित परेशानियां रहती हैं, वह आज विशेष अलर्ट रहें. अविवाहितों के लिए संबंधियों की ओर से अच्छे रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है. मन अशान्त हो सकता है। माता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। शैक्षिक कार्यों का ध्यान दें। किसी सम्पत्ति से धन की प्राप्ति‍ हो सकती है। आत्मविश्वास में कमी आएगी। मानसिक तनाव हो सकता है। यात्रा के योग बन रहे हैं। म‍ित्रों से धन की प्राप्‍त‍ि होगी। रहन-सहन कष्टमय रहेगा।

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- आज का दिन प्रसन्नता के साथ बिताना चाहिए, हर परिस्थिति में मानसिक स्थिति को कमजोर न पड़ने दें. जरूरतमंदों की मदद करें, यह कार्य आपकी तरक्की की दशाओं को मजबूत करेगा. ऑफिशियल कार्य को लेकर बॉस सार्वजनिक रूप से तारीफ करेंगे. आर्ट्स से जुड़े लोग कुछ नया क्रिएटिव करने पर जोर दें. खानपान के व्यापारियों के लिये दिन सामान्य रहेगा. वहीं धन-निवेश करने के लिए समय उपयुक्त है. विद्यार्थियों ने जैसा सोचा है वैसा परिणाम मिलेगा, ऐसी संभावनाएं दिख रही हैं. दिनचर्या न बिगड़े बस इस बात का ध्यान रखें, अन्यथा हेल्थ बिगड़ते देर नहीं लगेगी. परिवार के साथ समय व्यतीत कर आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. संयत रहें। क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। कारोबार के विस्तार में भाई-बहन का सहयोग मिल सकता है। आत्मविश्वास में कमी आएगी। व्‍यर्थ के विवादों से दूर रहने का प्रयास करें। शैक्षिक कार्यों में बाधा आ सकती हैं। मन परेशान रहेगा। घर में धार्मि‍क आयोजन हो सकते हैं।

तुला राशिफल (Libra Horoscope)- आज के दिन जितना ज्यादा नेटवर्क बढ़ेगा उतना ही आपको ऑफिशियल रूप से उतना ही लाभ होगा. जो लोग सेल्स या मार्केटिंग से संबंधित कार्य में हैं, उनको अतिरिक्त लाभ मिलने की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. कारोबार में घाटा हो रहा है तो आज मंथन कर कमजोर कड़ियों का आकलन करें. ग्रहों की स्थिति कहती है कि समाधान खोजने में सफल रहेंगे. जिन विद्यार्थियों की परीक्षा शुरु हो गयी है वह पढ़ाई पर ध्यान दें. खान-पान और बिगड़ी दिनचर्या ठीक रखें. ग्रैंडमदर की सेवा करने का मौका मिले तो बिल्कुल पीछे न हटे, वह आपके साथ नहीं रहती हैं तो उनको उपहार भेजें. किसी सम्पत्ति में निवेश कर सकते हैं। संचित धन में कमी आयेगी। माता-पिता से आर्थिक सहयोग मिल सकता है। खर्च बढ़ेंगे। वस्त्रों आदि के प्रति रुझान बढ़ेगा। माता-पिता का सानिध्य मिल सकता है। अनियोजित खर्च की अधिकता रहेगी। किसी मित्र का आगमन हो सकता है।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- आज के दिन हड़बड़ाहट में निर्णय न लें, अन्यथा आपका ही नुकसान हो होगा. कार्य को पूरा करने के लिए पूरी ऊर्जा और उत्साह कमी सफलता से दो कदम पीछे कर सकता है. ऑफिस की महत्वपूर्ण बातों को शेयर न करें और न ही दूसरों को बिना मांगे सलाह देनी चाहिए. शोधपरक कार्य में लगे लोगों के लिए दिन शुभ रहने वाला है. प्लास्टिक से संबंधित कारोबार करने वालों को लाभ मिलने की अच्छी संभावना है. स्वास्थ्य को लेकर बीपी मरीजों को सावधान रहना होगा. खानपान पर भी ध्यान दें. मेहमाननवाज़ी का मौका मिल सकता है. जीवनसाथी से टकराव होने की आशंका है, ऐसे में शांत रहना चाहिए. क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति हो सकती है। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। परिवार की जिम्‍मेदारी बढ़ सकती हैं। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। धन प्राप्‍ति हो सकती है। व्‍यर्थ के व‍िवादों से बचने का प्रयास करें। तनाव से बचें।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- आज के दिन दूसरों के प्रति अच्छा बर्ताव आपके लिए सफलता की राह खोलेगा. सभी के साथ तालमेल बनाकर काम करना चाहिए. संभव हो तो किसी जरूरतमंद को खाना खिलाएं. ऑफिशियल काम को लेकर पूरी सजगता रखने की जरूरत है, साथ ही लगन और ईमानदारी से लगे रहना लाभप्रद होगा. घर के बड़े और ऑफिस में वरिष्ठों की राय अहम होगी. विद्यार्थियों के लिए विज्ञान विषय बेहद अहम होगा और फोकस कर की गई इसकी पढ़ाई तरक्की का मार्ग खोलेगी. त्वचा संबंधी दिक्कतें जैसे दाने, एलर्जी, खुजली आदि परेशान कर सकती है. आज पुराने दोस्तों या दूर रह रहे परिजनों से अचानक मिलने का मौका मिले. आत्मविश्वास में कमी रहेगी। आत्मसंयत रहें। क्रोध के अतिरेक से बचें। परिवार का साथ मिलेगा। रहन-सहन अव्यवस्थित हो सकता है। वाणी में सौम्यता रहेगी। पिता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। परिश्रम अधिक रहेगा। माता के सान‍िध्‍य से धन प्राप्‍त‍ि के योग हैं।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- आज के दिन खुद को ऊर्जा से भरपूर रखें. शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शक्ति के ह्रास से बचाना होगा. ऑफिशियल स्थितियों में आज किसी बड़ी समस्या से मुक्ति मिलेगी, साथ ही अधिकारियों और सहकर्मियों से संबंध मधुर होंगे. धातु का व्यापार करने वाले कारोबारियों को बड़ा मुनाफा होगा. युवाओं और विद्यार्थियों को करियर को लेकर असंतुष्टि हो सकती है. पढ़ाई से फोकस हट सकता है, आलस्य से दूर रहें. स्वास्थ्य को लेकर हड्डी रोग तकलीफ दे सकते हैं. घर में सुरक्षा उपकरणों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है.शादी के लायक घर में बहन है तो उसके विवाह की बात चल सकती है. मानसिक शान्ति‍ रहेगी। कला या संगीत के प्रति रुझान हो सकता है। भवन सुख में वृद्धि हो सकती है। परिवार में सुख-शान्ति‍ रहेगी। शैक्षिक एवं शोधादि कार्यों के सुखद परिणाम मिल सकते हें। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। स्‍थान परिवर्तन भी संभव है।

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- आज के दिन आपके लिए ग्रहों का दबाव लगातार बढ़ता दिख रहा है फिर भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. मन को शांत रखें और आनंद के साथ दिन व्यतीत करें. करियर से जुड़े लोगों को ऑफिस में काम तेजी से निपटाने होंगे, स्टाफ कम होने की सूरत में जिम्मेदारी के साथ कुछ और काम हाथ में लेना पड़ेगा. जिन व्यापारियों का सरकार से संबंधित कार्य अभी तक पेंडिंग हैं, उनको अब इसे पूरा करने की प्लानिंग करनी चाहिए. फेफड़ों से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें, तो वहीं दूसरी ओर ठंडी चीजों के सेवन से परहेज करना चाहिए. सदस्यों के बीच आपसी मनमुटाव हो सकता है. मन परेशान रहेगा। मन में नकारात्मक विचारों से बचें। आय में कमी एवं खर्च अधिक की स्थिति हो सकती है। पिता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। बातचीत में सन्तुष्ट रहें। धार्मिक संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है। म‍ित्रों के सहयेाग से कारोबार में तरक्‍की की स्‍थि‍त‍ि बन सकती है।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- आज के दिन खुद को शांत रखते वक्त इस बात पर मंथन करें कि मन क्यों विचलित है. ऑफिस में दिन सामान्य रहेगा, कोशिश करें कि काम जल्द खत्म हो जाए तो घर आकर परिवार के साथ वक्त बिताएं. ग्रहों की स्थितियों के अनुसार ऑफिस का काम पूरा नहीं होने का असर तनाव के तौर पर दिख सकता है, लेकिन शाम तक स्थितियां आपके नियंत्रण में आ जाएगी. व्यापारियों को नुकसान होने की आशंका है. कब्ज की समस्या हो सकती है. खान-पान बिगड़ने से पेट खराब हो सकता है. किसी बुजुर्ग का गिरता स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है. परिवार में कहीं से शुभ समाचार मिलने की संभावना है. मन में निराशा एवं असन्तोष हो सकता है। धार्मिक संगीत में रुचि बढ़ सकती है। मीठे खान-पान में दिलचस्पी बढ़ सकती है। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। परिवार के साथ यात्रा-देशाटन के लिए जा सकते हैं। अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी।