★ हस्त मैथुन 💂👸 से आई दुर्बलता को दूर करने के 3 आसान कारगर उपाय ★
📱 Share On Whatsapp : Click here 📱
- हस्त मैथुन से धातु वीर्य दोष हो जाता है और धातु पतली हो जाती है। ऐसे में युवाओं 💂👸 की जिंदगी नरक बन जाती है। युवाओं से अनुरोध है के इस बुरी आदत को छोड़ दें। और हुए नुक्सान की भरपाई के लिए निम्न घरेलु नुस्खे अपनाने चाहिए।
➡ हस्त मैथुन की दुर्बलता को दूर करने के 3 कारगर उपाय :
- आंवला तथा हल्दी : आंवला तथा हल्दी समान मात्रा में पीसकर घी डालकर सेंक लीजिये, और भून लीजिये, सिकने के बाद दोनों की बराबर मात्रा में पीसी मिश्री मिला लीजिये. (जैसे 100-100 ग्राम आंवला और हल्दी है तो मिश्री 200 ग्राम) अभी इसको सुबह शाम एक एक चम्मच गर्म दूध के साथ फंकी लीजिये। www.allayurvedic.org
- असगंध (अश्वगंधा) : आधा चम्मच असगंध की फंकी नित्य सुबह शाम गर्म दूध से लेने से ठीक हो जाती है. मर्दाना शक्ति भी बढती है और आंवले के प्रयोग को भी निरंतर करे।
- कच्ची हल्दी और 🐝 शहद : कच्ची हल्दी का रस दो चम्मच, समान भाग शहद में मिलाकर एक बार रोजाना पियें या पीसी हुयी हल्दी 250 ग्राम गाय या भैंस के घी में सेंक कर इसमें पीसी हुयी 250 ग्राम मिश्री मिला लें। नित्य रात को गर्म दूध से फंकी लें।