★ नाक 👃 में होने वाले सभी विकारो या रोगों से निजात पाने के लिए 12 अचूक घरेलु उपाय ★
📱 Share On Whatsapp : Click here 📱
- ▶ नाक 👃 में चोट लग जाने से या किसी प्रकार के संक्रामक रोग से अथवा सिर की गर्मी ⛅🌞 से अक्सर नाक से खून निकलने लगता है। बच्चों में यह बीमारी अधिकांश देखी जाती है। नाक के सभी विकारो और रोगों से निजात पाने के लिए आज हम आपको 12 अचूक घरेलु उपाय बताएँगे-
- सबसे पहले रोगी को सीधा लिटाकर ठन्डे 🚿 पानी से सिर धोएं। उससे खून निकलना बंद होगा।
- धनिये 🍀 के पत्तों का रस या प्याज़ का रस नाक में डालने से खून निकलना बंद हो जाता है। www.allayurvedic.org
- आंवला 🌰 पीसकर घी में भूनें और नाक पर लेप करें।
- दूध 🍶 में केला 🍌 मथकर खाने से काफी लाभ होता है।
- रात में भिगोई हुई मुल्तानी मिटटी का लेप नाक पर लगाने से नकसीर बंद होती है।
- नींबू 🍊 के रस में थोड़ा आंवले 🌰 का रस मिलाकर नाक में डालने से नकसीर बंद होती है।
- केले 🍌 के पत्तों 🍃 का रस नाक में डालने से अथवा अनार के छिलकों का रस नाक में डालने से नकसीर बंद होती है।
- रोगी को छाछ और दही की लस्सी पिलाने से आराम मिलता है।
- प्याज़ 🌰 के रस को गरम करके नाक में डालने से आराम मिलता है।
- हरे धनिया 🍀 के पत्तों के रस में थोड़ा सा कपूर मिलाकर 2-2 बूँद नाक में डालने से आराम मिलता है। www.allayurvedic.org
- आंवला तथा मुलहठी को बराबर मात्रा में मिलाकर चूर्ण बनाएं और गाय के दूध के साथ सुबह- शाम 1-1 चम्मच सेवन करें।
- नाक के बाहर फिटकरी का लेप लगाने से भी नकसीर बंद होती है।