चेहरे से अनजाने और अजीब तिल को हटाइए:
www.allayurvedic.org
कभी कभी चेहरे पर अनजाने और अजीब से तिल निकल आते है जो कभी कभी तो बहुत अच्छे लगते है लेकिन कभी कभी चेहरे की सुंदरता बिगाड़ दी है. वैसे तो आज के समय में इसके बहुत से ट्रीटमेंट उपलब्ध है लेकिन इसको घरेलू तरीके से हटाया जा सकता है ज की बहुत आसान भी है और कोई खर्चा या साइड इफेक्ट भी नही. आइये जानते है कैसे घर बैठे हटाये तिल

उपाय :
सबसे पहले 2-3 प्याज़ ले, उसके छिलके को छिल के और पीस कर उसका रस निकाल ले. निकले हुए रास में एक रुई का टुकड़ा डाल दे, इसके बाद उस रुई के टुकड़े को तिल वाली जगह 30 मिनट्स तक लगा कर रखे इसके बाद चेहरा धो ले. ऐसा लगातार एक महीना करने से तिल समाप्त हो जाएगा, ऐसा दिन में दो बार करना है.
इसके अलावा अनानास फल भी तिल से मुक्ति देता है. इसके लिए अनानास के रस में रुई डुबोकर तिल वाली जगह 1 घंटा लगाये. ऐसा दिन में दो बार करे. कुछ ही दिन में तिल गायब हो जायगा।
www.allayurvedic.org